दिसंबर तक सभी देशवासियों के लिए टीके उपलब्ध होंगे : नड्डा

By भाषा | Updated: May 19, 2021 21:14 IST2021-05-19T21:14:35+5:302021-05-19T21:14:35+5:30

Vaccines will be available for all countrymen by December: Nadda | दिसंबर तक सभी देशवासियों के लिए टीके उपलब्ध होंगे : नड्डा

दिसंबर तक सभी देशवासियों के लिए टीके उपलब्ध होंगे : नड्डा

जयपुर, 19 मई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि दिसंबर तक सभी देशवासियों के लिए कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीके उपलब्ध हो जाएंगे और इसके लिए कैलेंडर तय हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर लोगों का मनोबल गिराने का आरोप लगाया।

नड्डा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और राज्य से पार्टी के सांसदों के साथ वर्चुअल संवाद कर राजस्थान के हालात की समीक्षा की।

यहां जारी बयान के अनुसार इस दौरान नड्‌डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मार्च में ही मुख्यमंत्रियों को चेता दिया था और सभी राज्यों को दूसरी लहर की पूर्व तैयारी के लिए कहा था। उन्होंने कहा, 'भारत ने मात्र 9 माह में दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित कीं, जो 18 करोड़ भारतीयों को लगाई जा चुकी हैं। दिसंबर के अंत तक सभी देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी, इसका कैलेंडर तय हो गया है।'

नड्‌डा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने ऑक्सीजन और रेमेडेसिविर की उपलब्धता व आपूर्ति सुनिश्चित की है। सभी राज्यों को जरूरी मदद भेजी जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 'टूल किट' के उजागर होने से उसका असली चेहरा सामने आ चुका है कि ऐसी महामारी के समय भी कांग्रेस देश में अराजकता फैलाना चाह रही है। नड्डा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साधक बनकर कोरोनाकाल में देश के लोगों की अनवरत सेवा कर रहे हैं और कांग्रेस विपदा में बाधक बनकर भ्रम फैलाकर लोगों का मनोबल गिराने का काम कर रही है।

बयान के अनुसार नड्‌डा राज्यों में पार्टी द्वारा जरूरतमंदों की मदद को लेकर किये जा रहे सेवा ही संगठन-2 के कार्यों और सांसदों की भूमिका से संतुष्ट हैं। वहीं कांग्रेस के नेता देशभर में क्वॉरेंटाइन हैं और भाजपा सेवा ही संगठन के माध्यम से देश व राज्य में अच्छा कार्य कर रही है।

बैठक में पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, सांसद पीपी चौधरी, नरेंद्र कुमार, मनोज राजोरिया, जसकौर मीणा, स्वामी सुमेधानंद और रंजीता कोली ने विचार रखे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccines will be available for all countrymen by December: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे