दिल्ली के पास चार दिन के लिए टीके का भंडार उपलब्ध: बुलेटिन
By भाषा | Updated: July 31, 2021 00:59 IST2021-07-31T00:59:02+5:302021-07-31T00:59:02+5:30

दिल्ली के पास चार दिन के लिए टीके का भंडार उपलब्ध: बुलेटिन
नयी दिल्ली, 30 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास कोविड टीकाकरण के लिए टीके का जो भंडार बचा है वह चार दिन चलेगा। दिल्ली सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी कोविड टीकाकरण बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
इसके मुताबिक, शुक्रवार सुबह तक की स्थिति के अनुसार दिल्ली के पास कोवैक्सीन की 2,10,010 और कोविशील्ड की 5,60,750 खुराकें उपलब्ध थीं। बुलेटिन में बताया कि कोवैक्सीन की सीमित खुराक उपलब्ध होने के कारण इस टीके के भंडार का केवल 20 फीसदी ही पहली खुराक लिए उपयोग किया जा सकता है।
इसके मुताबिक, दिल्ली सरकार को अब तक टीके की कुल 97,36,740 खुराक प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 24,18,670 खुराक कोवैक्सीन की जबकि बाकी कोविशील्ड टीके की हैं।
दिल्ली में अब तक टीके की 99,09,749 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें निजी अस्पतालों में लगाए गए टीके शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।