स्वास्थ्यकर्मियों की गलती ग्रामीणों पर भारी, पहली डोज कोविशील्ड की तो दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगा दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2021 16:06 IST2021-05-26T16:02:09+5:302021-05-26T16:06:39+5:30

देश में कोरोना वायरस से लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। हालांकि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से लोगों की जान पर बन आई है।

vaccine cocktail in uttar pradesh nagar first dose of covishield and second is covaxin | स्वास्थ्यकर्मियों की गलती ग्रामीणों पर भारी, पहली डोज कोविशील्ड की तो दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगा दी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपहली कोविशील्ड तो दूसरी वैक्सीन कोवैक्सीन लगा दीदोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर होगी कार्रवाई-सीएमओवैक्सीन लगाने में लापरवाही के कई मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस से लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। हालांकि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से लोगों की जान पर बन आई है। राज्य के सिद्धार्थ नगर जिले के कुछ लोगों को पहली डोज कोविड शील्ड की लगाई गई थी, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के चलते उन्हें दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगा दी गई है। इसके बाद से लोगों में वैक्सीन को लेकर डर है। जिले के सीएमओ ने भी कहा है कि गलती हुई है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। हालांकि राहत की बात है कि अभी तक किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर नहीं है। 

सिद्धार्थनगर जिले में 20 लोगों को गलत वैक्सीन लगा दी गई। पीड़ित ग्रामीणों के मुताबिक, जिले के बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उन्होंने एक अप्रैल को कोविशील्ड की पहली डोज लगवाई थी। जिसके बाद 14 मई को वे अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे थे। वैक्सीन लगवाने के बाद जब एएनम ने  और वैक्सीन मंगवाई तब वैक्सीन जारी करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उन्हें अलग वैक्सीन लगा दी गई है। 

जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

इस मामले को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। सिद्धार्थनगर के सीएमओ ने इस घटना को चूक बताया है। उन्होंने कहा कि हमने इसकी जांच करवाई और अब जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। 

डरे हुए हैं ग्रामीण 

देश में वैक्सीन लगवाने को लेकर बहुत से लोगों के मन में डर समाया हुआ है। ऐसे में ये मामले लोगों में वैक्सीन के प्रति उपेक्षा पैदा कर सकते हैं।दूसरी ओर, पीड़ित ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि अब क्या होगा समझ नहीं आ रहा है। 

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब वैक्सीन को लेकर ऐसी लापरवाही सामने आई है। उत्तर प्रदेश के शामली में कुछ दिनों पहले कोरोना की जगह रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया था। वहीं कानपुर देहात के एक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद एक एएनएम ने मोबाइल पर बातचीत के दौरान एक महिला को दो बार टीका लगा दिया। 

Web Title: vaccine cocktail in uttar pradesh nagar first dose of covishield and second is covaxin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे