दिल्ली में सोमवार से 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लिए टीकाकरण रूक सकता है : आतिशी

By भाषा | Updated: May 21, 2021 19:53 IST2021-05-21T19:53:14+5:302021-05-21T19:53:14+5:30

Vaccination may be stopped for 18 to 44 years of age in Delhi from Monday: Atishi | दिल्ली में सोमवार से 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लिए टीकाकरण रूक सकता है : आतिशी

दिल्ली में सोमवार से 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लिए टीकाकरण रूक सकता है : आतिशी

नयी दिल्ली, 21 मई आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार सोमवार से 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अस्थायी तौर पर रोक देगी क्योंकि इस श्रेणी के लिए टीके लगभग खत्म हो चुके हैं।

आतिशी ने कहा कि टीके की कमी के कारण इस उम्र समूह के लोगों के लिए कुल 368 टीकाकरण केंद्रों में से 235 केंद्र बंद हो चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बाकी के 133 केंद्र भी शनिवार को बंद हो जाएंगे जिसका मतलब है कि सोमवार से इस उम्र समूह के लिए टीकाकरण अभियान अस्थायी तौर पर रुक जाएगा। ’’

आतिशी ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक 18-44 उम्र समूह के लिए टीके की केवल 42,380 खुराकें ही बची हुई थी।

आतिशी ने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए कोवैक्सीन का एक दिन का ही भंडार बचा है जबकि कोविशील्ड का भंडार आठ दिनों तक चल सकेगा।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में टीके की 77,438 खुराकें दी गयी।

वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार तक कुल मिलाकर 50 लाख से ज्यादा खुराकें दी गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination may be stopped for 18 to 44 years of age in Delhi from Monday: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे