Covid Vaccine: बच्चों के लिए अगले महीने से उपल्ब्ध होगा टीका, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जताई उम्मीद

By योगेश सोमकुंवर | Published: July 27, 2021 02:39 PM2021-07-27T14:39:49+5:302021-07-27T14:54:20+5:30

बच्चों के लिए कोविड टीके कुछ ही दिनों में उपलब्ध होने की उम्मीद हैं। आज संसद के सत्र से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में यह जानकारी दी।

Vaccination for children might start next month, Health Minister assures | Covid Vaccine: बच्चों के लिए अगले महीने से उपल्ब्ध होगा टीका, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जताई उम्मीद

Covid Vaccine: बच्चों के लिए अगले महीने से उपल्ब्ध होगा टीका, स्वास्थ्य मंत्री ने जताईं उम्मीद

Highlightsअगले महीने से शुरु हो सकता हैं देश में बच्चों का टीकाकरण भारत बायोटेक और Zydus Cadila का चल रहा परिक्षणअब तक देश में लग चुके हैं 44 करोड़ से ज्यादा टीके

कोविड से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण अभियान जल्द शुरू होने की उम्मीद हैं। आज संसद के सत्र से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ सही रहा तो सरकार अगले महीने से ही बच्चों का टीकाकरण शुरू कर सकती है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह संक्रमण को रोकने और देश भर में स्कूलों को फिर से खोलने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इससे कोविड की तीसरी लहर के लिए भी देश बेहतर रूप से तैयार रहेगा।

बच्चों के लिए 2 टीकों का परिक्षण जारी

कोविड टीके पर बने राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने हाल में बताया था कि 12 से 18 साल के बच्चों के लिए Zydus वैक्सीन सितंबर तक भारत में उपलब्ध होगी। AIIMS दिल्ली के प्रमुख रणदीप गुलेरिया ने भी इस साल सितंबर से 18 से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू होने की संभावना जताई है।गुलेरिया के मुताबिक भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और Zydus Cadila के टीकों का परिक्षण चल रहा है जिनमें कोवैक्सीन ट्रॉयल के नतीजे सितंबर तक सामने आ जाएंगे।

देश में लग चुके हैं अब तक 44 करोड़ टीके

भारत में अब तक 44 करोड़ से ज्यादा टीके लोगों को लग चुके हैं। सरकार ने इस साल के अंत तक सभी व्यस्कों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। हाल में यूरोप के देशों में 12-17 वर्ष के बच्चों के लिए मॉडर्ना वैक्सीन उपलब्ध हो चुकी हैं। इस आयु वर्ग के लिए यूरोप में यह दूसरी वैक्सीन है 
 

Web Title: Vaccination for children might start next month, Health Minister assures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे