लाइव न्यूज़ :

मुंबई, पुणे में दो दिन के अंतराल के बाद फिर शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

By भाषा | Updated: January 19, 2021 15:42 IST

Open in App

मुंबई, 19 जनवरी मुंबई और पुणे में कोविड-19 टीकाकरण मुहिम दो दिन के अंतराल के बाद मंगलवार की सुबह फिर से शुरू हुई, लेकिन पहले दिन की तरह इन शहरों में टीका लगवाने के लिए लाभार्थियों की भीड़ नहीं दिखी।

मुंबई के एक टीकाकरण केंद्र में एक चिकित्सक ने कहा कि सुबह लाभार्थियों की संख्या कम थी, लेकिन धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ रही है।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के नौ केंद्रों और पुणे जिले के 28 केंद्रों में टीकाकरण मुहिम पुन: आरंभ हुई।

महाराष्ट्र सरकार ने ‘को-विन’ ऐप में दिक्कत आने की वजह से राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान रविवार और सोमवार को निलंबित कर दिया था।।

केंद्र सरकार ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण का प्रबंधन करने के वास्ते यह ऐप बनाया है। देशभर में शनिवार की सुबह कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अनुसार, टीकाकरण के पहले दिन शनिवार को मुंबई में पंजीकृत 4,000 लाभार्थियों में से मात्र 1,923 लोगों ने टीका लगवाया था।

बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, टीकाकरण अभियान मुंबई के सभी केंद्रों में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे आरंभ हुआ।

हालांकि शनिवार की तरह टीकाकरण केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों की भीड़ नहीं थी।

सरकारी केईएम अस्पताल के टीकाकरण केंद्र का प्रतीक्षा कक्ष सुबह करीब साढ़े 10 बजे लगभग खाली था।

टीकाकरण केंद्र के एक कर्मी ने कहा, ‘‘आज प्रक्रिया की शुरुआत से अब तक मात्र 15 से 20 लोग आए हैं।’’

उसने कहा कि पांच से 10 मिनट के अंतराल में एक या दो पंजीकृत लाभार्थी आ रहे हैं।

केंद्र में एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘सुबह लोगों की संख्या कम थी, लेकिन यह धीरे-धीरे बढ़ रही है।’’

उन्होंने बताया कि केंद्र शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।

जिन स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को टीका लगवाने के लिए केईएम अस्पताल जाने कहा गया है, उनमें से कुछ ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि उन्हें टीकाकरण संबंधी फोन सोमवार को रात साढ़े आठ बजे से रात साढ़े ग्यारह बजे के बीच आया।

इसके अलावा, कुछ पंजीकृत लाभार्थियों ने कहा कि उन्हें टीका लगवाने संबंधी कोई संदेश नहीं मिला, जबकि कुछ लाभार्थियों ने कहा कि उन्हें मंगलवार सुबह ही संदेश मिला।

टीका लगवाने आए एक स्वाथ्यकर्मी ने कहा, ‘‘मुझे टीका लगवाने संबंधी फोन सोमवार रात साढ़े 11 बजे आया, लेकिन इस बारे में कोई संदेश नहीं आया।’’

एक वरिष्ठ जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पुणे में मंगलवार को 31 में से 28 केंद्रों में टीकाकरण आरंभ हुआ।

पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. आशीष भारती ने बताया कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण तीन केंद्रों में टीकाकरण आरंभ नहीं हो सका।

उन्होंने कहा, ‘‘हम तीनों केंद्रों में तकनीकी समस्या दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।

पुणे में टीकाकरण के पहले दिन 3,100 पंजीकृत लाभार्थियेां में से 1,802 लाभार्थियों ने टीका लगवाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीब्लू ड्रम वाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं राखी सावंत, कहा 'जया जी… मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो वरना…'

क्रिकेट15 पारी, 137. 3 की स्ट्राइक रेट और 291 रन?, अभिषेक शर्मा बोले-शुभमन गिल पर भरोसा रखिए, टी20 विश्व मैच जीतेंगे और 2026 टी20 विश्व कप में रन बनाएंगे

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

क्राइम अलर्टबलिया क्राइमः 16 वर्षीय 3 किशोरी के अपहरण?, राजेश पासवान, रोहित वर्मा और अन्य के खिलाफ मामला

भारतदिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, एक्यूआई बढ़कर 474, स्मॉग की मोटी परत, देखिए वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारत2027 में फिर से योगी सरकार?, यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा- पीएम मोदी की विकास पहल और सीएम योगी के साथ मिलेंगे रचेंगे इतिहास, वीडियो

भारत‘विकसित भारत-रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण)’ विधेयक, 2025’ संसद में लाने और 2005 के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को निरस्त करने का प्रस्ताव

भारतजॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर पीएम मोदी, देखिए शेयडूल

भारतपटनाः महावीर मंदिर पहुंच दर्शन, पिता नवीन सिन्हा को श्रद्धांजलि, आज दिल्ली पहुंच रहे भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, वीडियो

भारतLionel Messi's India Tour 2025: राजनीति नहीं, समुचित उपाय से थमेंगे मैदानों पर हादसे और हंगामे