टीकाकरण अभियान: डॉक्टरों ने टीका लगवाया, फिर रोगियों के उपचार के अपने दायित्व में जुटे

By भाषा | Published: January 16, 2021 07:26 PM2021-01-16T19:26:01+5:302021-01-16T19:26:01+5:30

Vaccination Campaign: Doctors get vaccinated, then in their responsibility of treating patients | टीकाकरण अभियान: डॉक्टरों ने टीका लगवाया, फिर रोगियों के उपचार के अपने दायित्व में जुटे

टीकाकरण अभियान: डॉक्टरों ने टीका लगवाया, फिर रोगियों के उपचार के अपने दायित्व में जुटे

नयी दिल्ली, 16 जनवरी कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के बाद आधे घंटे की आवश्यक निगरानी में रहे डॉक्टर सन्नी कालरा तुरंत बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अपने मरीजों को देखने के काम में जुट गए।

शनिवार को विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत के पहले ही दिन टीका लगने की खुशी डॉक्टर कालरा के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी और इससे उनके मरीजों के चेहरे पर भी प्रसन्नता की अनुभूति दिखी।

डॉक्टर कालरा ने अपने मरीजों की खुशी बयां करते हुए कहा कि वे इतने खुश थे जैसे वे कह रहे हों, ‘‘अरे, मेरे डॉक्टर को टीका लग गया। जब मैंने खुद को टीका लगने की बात बताई और कहा कि वे सुरक्षित हाथों में हैं तो उन्हें प्रसन्नता की इस तरह की अनुभूति हुई।’’

दिल्ली के राजेंद्र प्लेस स्थित बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में छाती एवं श्वसन रोगों के चिकित्सक कालरा ने कहा, ‘‘इससे मुझे महसूस हुआ कि यह उनके (मरीजों के) लिए भी कितना महत्वपूर्ण था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि टीका लगने के बाद हमारा यह आश्वासन स्वास्थ्यकर्मियों को रोगियों के लिए और भी सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करेगा।’’

बीएलके, मैक्स अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल, अपोलो अस्पताल और सर गंगाराम अस्पताल उन निजी अस्पतालों में शामिल हैं जिन्हें प्रशासन ने टीकाकरण स्थलों के रूप में चुना है।

टीकाकरण के बाद डॉक्टर कालरा के फोन पर संदेशों की बाढ़ आ गई। उनके परिवार के सदस्यों ने पूछा कि क्या वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। यह सिलसिला तब रुका जब उन्होंने परिवार के व्हाट्सऐप ग्रुप पर संदेश भेजकर कहा, ‘‘टीका लग गया है और मैं पूरी तरह ठीक हूं।’’

बीएलके अस्पताल में आज का दिन बहुत बड़ी खुशी का दिन था।

पहले-पहल टीका लगवाने वालों में शामिल छाती एवं श्वसन रोग विभाग के प्रमुख डॉक्टर संदीप नायर ने कहा, ‘‘मैं पहले से ही प्रेरित था, तथा फिर टीवी पर प्रधानमंत्री का भाषण देखकर और मदद मिली। जब अस्पताल प्रशासन ने मुझे बताया कि आज मुझे टीका लगेगा तो पिछली रात मैं अच्छी तरह से सोया।’’

डॉक्टर नायर ने कहा, ‘‘कोई प्रतिकूल असर नहीं हुआ है। मैं पहले की तरह ही ठीक हूं। विभाग प्रमुख के रूप में मैं प्रसन्न हूं और उम्मीद करता हूं कि टीके के बारे में अन्य लोगों के मन में कोई संदेह नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination Campaign: Doctors get vaccinated, then in their responsibility of treating patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे