वी नारायणसामी ने राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिद्वंद्वियों के विरूद्ध साजिश रचने पर चिंता जतायी

By भाषा | Published: November 22, 2020 09:06 PM2020-11-22T21:06:15+5:302020-11-22T21:06:15+5:30

V Narayanasamy expressed concern over political parties plotting against rivals | वी नारायणसामी ने राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिद्वंद्वियों के विरूद्ध साजिश रचने पर चिंता जतायी

वी नारायणसामी ने राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिद्वंद्वियों के विरूद्ध साजिश रचने पर चिंता जतायी

पुडुचेरी, 22 नवंबर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कुछ राजनीतिक दलों द्वारा अपने विरोधियों के विरूद्ध साजिश रचने और बदले की भावना से उनकी हत्या की कोशिश करने पर रविवार को चिंता प्रकट की।

यहां डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कांग्रेस महासचिव ए के डी अरूमुगम पर हाल ही में एक गिरोह द्वारा हमले की कोशिश की घटना का हवाला दिया।

अरूमुगम इस हमले में बच गये। पुलिस इस घटना में लिप्त लोगों का पता करने में जुटी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चाहे जो हो, हम उसे बख्शेंगे नहीं।’’

उन्होंने कहा कि पुडुचेरी शांतिप्रिय रहा है और यदि कोई शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

सरकारी विद्यालयों से पढ़कर निकलने वाले और नीट की परीक्षा पास करने वाले यहां के विद्यार्थियों के लिए दस फीसद आरक्षण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुझे इस सरकार द्वारा लाये गये आरक्षण को मंजूरी देने का आश्वासन दिया है। मैं सकारात्मक जवाब की आशा करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: V Narayanasamy expressed concern over political parties plotting against rivals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे