हरिद्वार धर्मसंसद में शामिल संतों पर लगे भड़काऊ भाषण देने के आरोप, वायरल हो रहे हैं वीडियो

By आजाद खान | Updated: December 23, 2021 17:53 IST2021-12-23T17:17:26+5:302021-12-23T17:53:19+5:30

टीएमसी नेता और आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है।

uttrakhand news hate speech video is viral from haridwar Dharma Sansad tmc and RTI activist Saket Gokhale filed complaint | हरिद्वार धर्मसंसद में शामिल संतों पर लगे भड़काऊ भाषण देने के आरोप, वायरल हो रहे हैं वीडियो

हरिद्वार धर्मसंसद में शामिल संतों पर लगे भड़काऊ भाषण देने के आरोप, वायरल हो रहे हैं वीडियो

Highlightsकार्यक्रम का आयोजन धार्मिक नेता यति नरसिंहानंद ने किया था।तीन दिन तक चले इस सम्मेलन का समापन पिछले सोमवार को हुआ।पूर्व सेनाधिकारी और चेक-अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने भी जताया विरोध।

भारत: उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित एक धर्म संसद में कथित तौर पर हिंसा का समर्थन करने, 'हिंदू राष्‍ट्र' के लिए संघर्ष और खुलेआम कुछ लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली बातें कहने पर विवाद खड़ा हो गया है। इसका एक वीडियो वायरल होने पर इसको लेकर टीएमसी नेता और आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक कई लोगों ने इस पर कड़ा एतराज जताया है और कार्रवाई की मांग की है। विरोध करने वालों में पूर्व सेना प्रमुख, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रसिद्ध चेक-अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा भी शामिल हैं। एनडीटीवी ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।

आयोजकों पर पहले भी भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे हैं

पिछले सोमवार को खत्म हुए इस कार्यक्रम का आयोजन धार्मिक नेता यति नरसिंहानंद ने किया था। उनके भाषणों और विचारों को लेकर पहले भी उन पर आरोप लगते रहे हैं। कार्यक्रम में हिंदू रक्षा सेना के प्रबोधानंद गिरी, बीजेपी महिला विंग की लीडर उदिता त्‍यागी और बीजेपी लीडर अश्विनी उपाध्‍याय भी शामिल रहे।

भाषण में नाथूराम गोडसे का समर्थन किया गया है

बताया जा रहा है कि वीडियो में एक वक्ता का कहना है कि, "देश का संविधान को गलत है और भारतीयों को नाथूराम गोडसे की प्रार्थना करनी चाहिए।" इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ भी अपमानजनक बातें बोले हैं। इसको लेकर पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक ने जवाब दिया: "सहमत। इस तरह के भाषण सार्वजनिक सद्भाव को बिगाड़ते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करते हैं। नागरिक प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई हो।"

Web Title: uttrakhand news hate speech video is viral from haridwar Dharma Sansad tmc and RTI activist Saket Gokhale filed complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे