Uttarkashi Tunnel Rescue: "शुरूआती कुछ घंटे मुश्किल थे.., हमने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी", सिलक्यारा सुरंग से बाहर आए श्रमिक ने कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2023 11:50 AM2023-11-29T11:50:41+5:302023-11-29T12:05:41+5:30

उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग से बाहर श्रमिक विशाल ने अपनी आपबीती मीडिया को बताई। इस दौरान उसने वो सभी वाक्ये साझा किये, जिसका उसने बीते पिछले 16 दिनों से सामना किया था।

Uttarkashi Tunnel Rescue initially we were in trouble said an worker | Uttarkashi Tunnel Rescue: "शुरूआती कुछ घंटे मुश्किल थे.., हमने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी", सिलक्यारा सुरंग से बाहर आए श्रमिक ने कहा

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsसिलक्यारा सुरंग से बाहर श्रमिक विशाल ने बताया कि वो पिछले 16 दिनों से मुश्किलों से गुजरेउन्होंने बाहर आकर सभी बचाव कर्मियों को धन्यावाद दियाइसके साथ ही उन्होंने कहा, "कभी भी हमनें उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा"।

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग में 16 दिनों से फंसे रहने के बाद बाहर निकले श्रमिक विशाल ने कहा कि उन्होंने कभी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा। केंद्रीय और राज्य सरकार की कई एजेंसियों द्वारा लगातार युद्धस्तर पर चलाए गए बचाव अभियान के 17 वें दिन मंगलवार की शाम को सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक बाहर आने में कामयाब हुए। 

बाहर आने के बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले श्रमिक विशाल ने सुरंग के बाहर बेसब्री से इंतजार कर रहे अपने परिवार के लोगों से बातचीत की, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। मलबे से बाहर निकाले जाने के बाद श्रमिकों का सुरंग में ही तुरंत चेक-अप किया गया और उसके बाद उन्हें सिलक्यारा से 30 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां एक 41 बिस्तरों का विशेष वार्ड तैयार किया गया था। 

मीडिया से बातचीत कर विशाल ने कहा, 'हमने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी....मैं बिल्कुल ठीक हूं । हम सभी ठीक हैं और मैं उन सभी को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाला।' यह पूछे जाने पर कि सुरंग में उन्होंने इस कठिन घड़ी का सामना कैसे किया, उन्होंने कहा, 'शुरूआती कुछ घंटे मुश्किल थे क्योंकि हमें घुटन महसूस हो रही थी। लेकिन उसके बाद बाहर से लोगों से संपर्क हुआ और फिर धीरे-धीरे सब सामान्य हो गया।' 

सुरंग से बाहर निकाले गए सभी 41 श्रमिकों को चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है । श्रमिकों को उनके घर पहुंचाए जाने से पहले ऋषिकेश एम्स ले जाए जाने की संभावना है।

Web Title: Uttarkashi Tunnel Rescue initially we were in trouble said an worker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे