उत्तरकाशी : आंधी-तूफान में तीन मकानों की छतें उडीं

By भाषा | Updated: June 6, 2021 23:29 IST2021-06-06T23:29:36+5:302021-06-06T23:29:36+5:30

Uttarkashi: The roofs of three houses were blown off in the storm. | उत्तरकाशी : आंधी-तूफान में तीन मकानों की छतें उडीं

उत्तरकाशी : आंधी-तूफान में तीन मकानों की छतें उडीं

उत्तरकाशी, छह जून उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला रामा सिराई क्षेत्र में रविवार देर शाम मूसलाधार बारिश के साथ आए आंधी-तूफान में तीन मकानों की छत उड़ गयी।

क्षेत्र के मखना गांव में हुई इस घटना में फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान की खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर शाम पुरोला रामा सिराई क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के साथ आए आंधी-तूफान में मखना गांव में तीन मकानों की छत उड़ गयी। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।

उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि मकान की छत्त उडनें की सूचना मिलने पर राजस्व टीम को नुकसान का जायजा लेने के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य गांवों में भी तूफान से हुए नुकसान की जानकारी मांगी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarkashi: The roofs of three houses were blown off in the storm.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे