देहरादून में उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन

By भाषा | Updated: November 1, 2021 21:54 IST2021-11-01T21:54:45+5:302021-11-01T21:54:45+5:30

Uttarakhand's first internet exchange inaugurated in Dehradun | देहरादून में उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन

देहरादून में उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन

देहरादून, एक नवंबर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को देहरादून में उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन किया ।

राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के साथ ऑनलाइन माध्यम से यहां आइटी पार्क में एक्सचेंज का उद्घाटन करने के बाद चंद्रशेखर ने कहा कि यह एक्सचेंज न केवल काम करने वाले युवाओं को लाभान्वित करेगा बल्कि ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी तेज गति इंटरनेट की सुविधा मिलेगी ।

उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए चंद्रशेखर ने घोषणा की कि प्रदेश में जल्द ही अगला इंटरनेट एक्सचेंज नैनीताल जिले में शुरू किया जाएगा ।

बलूनी ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि प्रदेश के हर जिले में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित हो जिससे पर्वतीय और दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोगों को इंटरनेट की सुविधा मिल सके।

बलूनी ने चार अक्टूबर को राज्य में इंटरनेट की गति बढ़ाए जाने के लिए इंटरनेट एक्सचेंज शुरू करने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री के सामने रखा था जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand's first internet exchange inaugurated in Dehradun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे