उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव आई सतपाल महाराज की पत्नी की रिपोर्ट, मंत्री संग 41 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

By मनाली रस्तोगी | Published: May 31, 2020 03:18 PM2020-05-31T15:18:17+5:302020-05-31T15:18:17+5:30

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में मंत्री के साथ 41 अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

Uttarakhand Tourism Minister Satpal Maharaj's wife tests Covid-19 positive | उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव आई सतपाल महाराज की पत्नी की रिपोर्ट, मंत्री संग 41 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

कोरोना वायरस से संक्रमित हैं अमृता रावत (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsउत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैउत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है

देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) की पत्नी अमृता रावत कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। ऐसे में मंत्री के साथ उनके निवास पर रहने वाले 41 अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। फिलहाल, अमृता रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे राज्य मंत्रिमंडल में हड़कंप मच गया है।

मालूम हो, अमृता रावत राज्य की पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, देहरादून स्थित प्राइवेट लैब से उनके सैंपल की जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटी थीं।  

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट आशीष श्रीवास्तव ने बताया, 'अमृता रावत की रिपोर्ट आ गई है और वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। कैबिनेट मंत्री और उनके कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है।' इसके साथ ही, सतपाल महाराज सहित क्वारंटाइन करने वाले सभी लोगों के नमूने एकत्र करके कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए हैं।

727 हुई संक्रमितों की संख्या

मालूम हो, शुक्रवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कैबिनेट बैठक में भाग लिया था, जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। वहीं, उत्तराखंड में शनिवार को 11 नए मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 727 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों में से सात अकेले देहरादून जिले के हैं जबकि टिहरी जिले में चार नए मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में संक्रमितों के संपर्क का पता लगाने के दौरान सात मामले सामने आए जबकि टिहरी में सामने आए संक्रमित लोगों ने महाराष्ट्र की यात्रा की थी। बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 617 लोगों का इलाज चल रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है और तीन लोग राज्य से जा चुके हैं।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Uttarakhand Tourism Minister Satpal Maharaj's wife tests Covid-19 positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे