उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर उभरी नई दरारें, चार धाम यात्रा को लेकर चिंता बढ़ी

By अंजली चौहान | Published: February 21, 2023 03:29 PM2023-02-21T15:29:20+5:302023-02-21T15:30:42+5:30

चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर ललित नारायण मिश्रा का कहना है कि जोशीमठ-मारवाड़ी के बीच सड़क में कुछ नई दरारें आईं है। संबंधित अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए बेजा गया है। उन्होंने कहा कि सभी गाड़ियों के लिए रोड उपयुक्त है। चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए सड़क की स्थिति को ठीक कर रहे हैं। 

Uttarakhand Some new cracks have appeared in the road between Joshimath-Marwari on Badrinath Highway | उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर उभरी नई दरारें, चार धाम यात्रा को लेकर चिंता बढ़ी

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsबद्रीनाथ हाईवे पर सड़कों पर आईं नई दरारें जोशीमठ-मारवाड़ी रोड़ पर दरारें आने से लोगों की चिंता बढ़ी प्रशासन ने राजमार्ग पर गाड़ियों का आना-जाना रोका

चमोली: उत्तराखंड में कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ धाम के कपाट खोलने को लेकर तारीखों की घोषणा भी कर दी है, लेकिन इस बीच एक बड़े खतरे ने सबकी चिंता बढ़ा दी है।

दरअसल, जेपी और मारवाड़ी के बीच जोशीमठ के पास बद्रीनाथ राजमार्ग के साथ सड़क के एक खंड पर दरारें पाई गई है। इन दरारों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है और राजमार्ग से जाने वाली गाड़ियों को फिलहाल रोक दिया गया है। 

चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर ललित नारायण मिश्रा का कहना है कि जोशीमठ-मारवाड़ी के बीच सड़क में कुछ नई दरारें आईं है। संबंधित अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए बेजा गया है। उन्होंने कहा कि सभी गाड़ियों के लिए रोड उपयुक्त है। चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए सड़क की स्थिति को ठीक कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि इन दरारों के कारण चार धाम यात्रा की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है। वहीं, अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में खतरा और बढ़ सकता है, ये दरारें बढ़ने की आशंका है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सीमा सड़क संगठन को दरारों का परीक्षण कर सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए हैं। 

जिला अधिकारियों के मुताबित, इलाके में कुछ अन्य घरों में भी दरारें आने की शिकायत मिली है। ऐसे में जोशीमठ में तैनात इंजीनियरों की एक टीम घरों में दरारों का परीक्षण करने के लिए भेजी गई है, ताकि वास्तविक स्थिति का पता चल सके। 

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर सकंट 

बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। राजमार्ग पर दरारों के कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है। इस साल बद्रीनाथ यात्रा 27 अप्रैल से शुरू होने वाली है। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलने वाले हैं। ऐसे में इन नई दरारों के आने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं।

बता दें कि सबसे पहले उत्तराखंड के जोशीमठ में घरों और सड़कों पर दरारें देखने के बाद प्रशासन ने हजारों लोगों को इलाके से विस्थापित कर दिया था। धीरे-धीरे ये खतरा बढ़ता ही जा रहा है।  

Web Title: Uttarakhand Some new cracks have appeared in the road between Joshimath-Marwari on Badrinath Highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे