नगालैंड में मजदूरों पर गोलीबारी के बाद हुई झड़प में उत्तराखंड का जवान शहीद
By भाषा | Updated: December 6, 2021 16:10 IST2021-12-06T16:10:55+5:302021-12-06T16:10:55+5:30

नगालैंड में मजदूरों पर गोलीबारी के बाद हुई झड़प में उत्तराखंड का जवान शहीद
नयी टिहरी, छह दिसंबर नगालैंड के मोन जिले में मजदूरों पर गलत पहचान की वजह से शनिवार को सुरक्षाबलों द्वारा की गई कथित गोलीबारी के बाद हुए बलवे में उत्तराखंड के रहने वाले व सेना के जवान गौतम लाल शहीद हो गए हैं।
टिहरी जिले के कीर्तिनगर की उपजिलाधिकारी सोनिया पंत ने सोमवार को बताया कि उन्हें गौतम लाल के नगालैंड में शहीद होने की सूचना मिली है।
जिले के नौली गांव के निवासी गौतम लाल पैराशूट रेजीमेंट की 21 वीं बटालियन में पैराट्रूपर के पद पर तैनात थे। पांच भाइयों में सबसे छोटे गौतम लाल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे।
शहीद गौतम लाल के पिता रमेश लाल और भाई सुरेश ने बताया कि सेना ने रविवार को उन्हें फोन पर उनके घायल होने की सूचना दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।