Uttarakhand: धनोल्टी में फिर बर्फबारी, बदरीनाथ में हर तरफ बिछी बर्फ की चादर 

By गुणातीत ओझा | Published: March 8, 2020 02:05 PM2020-03-08T14:05:56+5:302020-03-08T14:05:56+5:30

उत्तराखंड में मार्च महीने में जनवरी जैसी सर्दी पड़ रही है। बद्रीनाथ, धनोल्टी, मसूरी, औली सहित जिले के ऊंचाई वाली जगहों पर लगातार बर्फबारी का दौर जारी है।

uttarakhand receives fresh snowfall badrinath covered with thick snow | Uttarakhand: धनोल्टी में फिर बर्फबारी, बदरीनाथ में हर तरफ बिछी बर्फ की चादर 

उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड

Highlightsउत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंडधनोल्टी और औली में बर्फबारी के चलते बढ़ी पर्यटकों की भीड़

उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है। धनोल्टी में बर्फबारी के चलते पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं, बदरीनाथ में हुई भीषण बर्फबारी के चलते हर तरफ दो से तीन फीट तक बर्फ जमी हुई है। इन क्षेत्रों में बढ़ी ठंड के चलते होली का रंग फीका पड़ सकता है।

बारिश व बर्फबारी से पूरा टिहरी ठंड की चपेट में है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर कर दिया है। बता दें कि धनोल्टी में इस सीजन में 16वीं बार बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ धाम में भी दो दिनों से बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों में 2 से 3 फिट बर्फ गिरी है। टिहरी के घनसाली क्षेत्र के नागटिब्बा, जाख, देवलसारी सहित धनोल्टी क्षेत्र में शनिवार को पूरी रात बर्फबारी हुई है। घनसाली में कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं। 

औली में बढ़े पर्यटक

देश के मशहूर स्कीइंग रिसॉर्ट औली में भी इन दिनों लगातार बर्फबारी हो रही है। लगातार बर्फबारी के चलते यहां दो से तीन फीट तक बर्फ जमी है। बर्फबारी के चलते यहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पर्यटक रोपवे से औली पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का मजा ले रहे हैं। 

Web Title: uttarakhand receives fresh snowfall badrinath covered with thick snow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे