उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटा, काली नदी में आई बाढ़, एक की मौत, 30 घर तबाह

By अनिल शर्मा | Published: September 10, 2022 01:12 PM2022-09-10T13:12:07+5:302022-09-10T13:23:58+5:30

डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर राहत कार्य में लगी हुई हैं। काली नदी में आई बाढ़ से भारत और नेपाल दोनों के गांवों में नुकसान हुआ है।

Uttarakhand One killed 30 houses destroyed due to cloudburst in Pithoragarh | उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटा, काली नदी में आई बाढ़, एक की मौत, 30 घर तबाह

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटा, काली नदी में आई बाढ़, एक की मौत, 30 घर तबाह

Highlightsपिथौरागढ़ जिले में आधी रात को भारत और नेपाल सीमा के करीब बादल फटने की घटना हुई। बादल फटने के बाद भारत के निकट बहने वाली काली नदी में बाढ़ आ गई।बाढ़ में कई घर बह गए हैं और कुछ घर बुरी तरह प्रभावित हो गए।

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आधी रात को भारत और नेपाल सीमा के करीब बादल फटने की घटना में एक महिला की मौत हो गई और लगभग 30 घर नष्ट हो गए। बादल फटने के बाद भारत के निकट बहने वाली काली नदी में बाढ़ आ गई। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) आशीष चौहान ने बताया कि बादल फटने की घटना में लगभग 30 घर नष्ट हो गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, धारचूला में कल रात काली नदी में आई बाढ़ से धारचूला और उसके आसपास के इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। कई घर बह गए हैं और कुछ घर बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। आज सुबह नदी में तेज बहाव के कारण एक इमारत भी ढह गई और पानी में डूब गई।

डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर राहत कार्य में लगी हुई हैं। काली नदी में आई बाढ़ से भारत और नेपाल दोनों के गांवों में नुकसान हुआ है। इससे पहले 20 अगस्त को देहरादून में बादल फटने की एक ऐसी ही घटना का गहरा असर हुआ था। उस वक्तभारी जल प्रवाह के कारण विभिन्न सड़कों को काफी नुकसान हुआ था।

एसडीआरएफ देहरादून के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा, "हमें विभिन्न परिसरों में पानी घुसने और कई इलाकों में सड़क क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ राहत और बचाव और बहाली अभियान चला रहे हैं।" 

Web Title: Uttarakhand One killed 30 houses destroyed due to cloudburst in Pithoragarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे