उत्तराखंड: केदारनाथ धाम यात्रा सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोकी गई, भारी बारिश की संभावना से प्रशासन अलर्ट पर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 12, 2023 10:47 AM2023-07-12T10:47:10+5:302023-07-12T10:51:26+5:30

उत्तराखंड सरकार ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा को सोनप्रयाग और गौरकुंड में रोक दिया है।

Uttarakhand: Kedarnath Dham Yatra stopped in Sonprayag and Gaurikund, Administration on alert due to possibility of heavy rains | उत्तराखंड: केदारनाथ धाम यात्रा सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोकी गई, भारी बारिश की संभावना से प्रशासन अलर्ट पर

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम यात्रा सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोकी गई, भारी बारिश की संभावना से प्रशासन अलर्ट पर

Highlightsकेदारनाथ धाम यात्रा भारी वर्षा की चेतावनी के बाद सोनप्रयाग और गौरकुंड में रोकी गई उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण अब तक 4 राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्ग बंद हो गये हैंउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे आपदा प्रबंधन के लोग अलर्ट पर हैं

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा को सोनप्रयाग और गौरकुंड में रोक दिया है। इस संबंध में अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण प्रशासन चौकन्ना है और खतरा टलने तक एहतियातन केदारनाथ यात्रा को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया गया है। इस बीच जानकारी आ रही है कि सूबे में लगातार मौसम खराब हो रही है और जिला प्रशासन हर तरह से चाक-चौबंद तैयारी में लगा हुआ है।

खबरों के अनुसार बारिश के कारण अब तक 4 राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्ग मलबा गिरने के कारण बंद हो गये हैं। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां अपने पूरे उफान पर हैं। बीते सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 12 जुलाई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 12 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि दोनों प्रदेशों में 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते मंगलवार को कहा था कि आईएमडी द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राज्य प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

उन्होंने कहा, ''उत्तराखंड में हर साल मानसून के समय प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन होता है और नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है। इस साल भी हम बारिश के कारण पूरी तरह से प्रभावित हैं। सभी जिलों के प्राशासनिक अधिकारी और हमारे आपदा प्रबंधन के लोग अलर्ट पर हैं और इस संबंध में अपना काम कर रहे हैं।"

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "सभी को किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए सतर्क रहने के लिए कहा गया है। हमारे अन्य संगठन भी इस पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ, सेना और हमारा पीडब्ल्यूडी विभाग किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं और हम किसी भी स्थिति में लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं और लगातार उनके संपर्क में हैं।"

Web Title: Uttarakhand: Kedarnath Dham Yatra stopped in Sonprayag and Gaurikund, Administration on alert due to possibility of heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे