उत्तराखंड: मौसम विभाग ने हरिद्वार, मसूरी जिले में भारी बारिश के बीच बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की

By अनिल शर्मा | Published: July 18, 2023 11:53 AM2023-07-18T11:53:05+5:302023-07-18T12:08:21+5:30

लगातार हो रही बारिश और सोनाली नदी का बांध टूटने से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर कस्बे में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।

Uttarakhand imd issues flood and landslide warning amid heavy rains in Haridwar Mussoorie district | उत्तराखंड: मौसम विभाग ने हरिद्वार, मसूरी जिले में भारी बारिश के बीच बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की

तस्वीरः ANI

Highlightsउत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है।प्रदेश के कई हिस्सों में हालात अच्छे नहीं हैं, बाढ़ की स्थिति बन गई है।  मौसम विभाग ने मंगलवार राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है।

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में हालात अच्छे नहीं हैं, बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बाद निचले इलाकों में संभावित बाढ़ और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के संबंध में अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बयान में कहा हैः ''देहरादून में कोटी, मसूरी तहसील/ब्लॉक और हरिद्वार जिले में लक्सर ब्लॉक/तहसील में लगातार बारिश/भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।''

आपदा परिचालन केंद्र के दौरे पर आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहा कि आपदा की स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनी हुई है। सभी जिलों को लोगों से भी बात हुई है। सभी अलर्ट मोड में हैं। सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इससे पहले सोमवार को हरिद्वार के बाढ़ग्रस्त इलाकों में जलमग्न घरों में फंसे लोगों के बचाव के लिए हरिद्वार जिले में लगातार काम कर रहे उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसटीआरएफ) ने लक्सर से एक गर्भवती महिला और एक छोटी लड़की को बचाया।

अधिकारियों के मुताबिक, हरिद्वार के लक्सर थाना आदर्श नगर में जलभराव के कारण जलमग्न मकान में एक छोटी बच्ची और एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और राज्य पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।" उन्होंने कहा कि लड़की और गर्भवती महिला दोनों को पूरी सावधानी के साथ बेड़ा द्वारा सुरक्षित स्थान पर लाया गया। उसके बाद, उन्हें एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया।"

इसके अलावा फंसे हुए अन्य लोगों को भी निकालकर राफ्ट के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। लगातार हो रही बारिश और सोनाली नदी का बांध टूटने से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर कस्बे में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।

Web Title: Uttarakhand imd issues flood and landslide warning amid heavy rains in Haridwar Mussoorie district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे