लाइव न्यूज़ :

Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, 14 लोगों की मौत; 2 हजार से ज्यादा लोगों का हुआ रेस्क्यू

By अंजली चौहान | Updated: August 2, 2024 09:56 IST

Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के बीच 2,200 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है। केदारनाथ यात्रा निलंबित होने के कारण बचाव कार्य जारी है। खराब मौसम ने 14 लोगों की जान ले ली है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं, जिससे राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है।

Open in App

Uttarakhand Heavy Rain: देवभूमि उत्तराखंड में बारिश मौत का तांडव कर रही है। राज्य में भारी बारिश के कारण अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है वहीं, कई लोग अब भी लापता है। रुद्रप्रयाग जिले में बुधवार रात भारी बारिश के कारण हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए बचाव और राहत कार्य शुरू हो गए हैं। उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, गुरुवार तक हेलीकॉप्टर से 737 लोगों को बचाया जा चुका है और कम से कम 2,670 लोगों को राहत कर्मियों द्वारा सोनप्रयाग पहुंचाया गया है।

उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर फंसे लोगों का बचाव कार्य जारी है। पूरे दिन हेलीकॉप्टर से 737 यात्रियों को बचाया गया। 2,670 यात्रियों को सोनप्रयाग पहुंचाया गया। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, जिला पुलिस और प्रशासन की टीमें निस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं की मदद कर रही हैं।"

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने Mi17V5 और चिनूक का उपयोग करके केदारनाथ से बचाव अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने राज्य में भारी बारिश के बाद राहत और बचाव गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, निवासियों और आगंतुकों से सावधानी बरतने और आधिकारिक आदेशों का पालन करने का आग्रह किया। टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने गुरुवार को घोषणा की कि केदारनाथ यात्रा दो दिनों के लिए रोक दी गई है और 12 एनडीआरएफ और 60 एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्यों में मदद कर रही हैं।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का कहना है कि हमें मौसम विभाग से राज्य में 48 घंटे तक भारी बारिश होने का अलर्ट मिला था। इस अलर्ट के मद्देनजर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया था। कल रात से बारिश शुरू होने के बाद, हमें विभिन्न क्षेत्रों से भूस्खलन, चट्टान गिरने आदि की खबरें मिलनी शुरू हो गईं। राहत और बचाव के लिए कई जगहों पर टीमें भेजी गईं। मुख्यमंत्री ने टिहरी और रुद्रप्रयाग का दौरा किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात की। अब तक विभिन्न जिलों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 गंभीर रूप से घायल हैं। सुबह तक केदारनाथ में करीब 1000 लोग फंसे हुए थे और केदारनाथ के ट्रेक रूट पर 800 लोग फंसे हुए थे।

अधिकारी ने कहा कि मौसम की चेतावनी के कारण अगले दो दिनों के लिए यात्रा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया, 'हमने यमुनोत्री और केदारनाथ ट्रेक रूट पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। राज्य सरकार ने केदारनाथ में फंसे लोगों को निकालने के लिए वायुसेना की मदद ली है। एनडीआरएफ, आईएनएस की 12 टीमें और एसडीआरएफ की 60 टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।' 

बुधवार रात राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण राजमार्ग, पैदल पुल, बिजली और पेयजल लाइनों और कृषि भूमि को काफी नुकसान पहुंचा है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। 

गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी और रुद्रप्रयाग में बारिश से प्रभावित जिलों का जमीनी दौरा किया। त्रासदी की सूचना मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी रात में ही राज्य त्रासदी संचालन केंद्र पहुंचे और राज्य भर में मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

टॅग्स :उत्तराखण्डउत्तराखंड समाचारमानसूनपुष्कर सिंह धामीकेदारनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतकन्दाड़ और इंद्रोलीः गांव वालों का ये फैसला वाकई कमाल का है...!

क्राइम अलर्टHaldwani Accident: तेज रफ्तार कार और बाइक में टक्कर, हवा में उछली सवारी; CCTV देख दहल जाएगा आपका दिल

भारतUttarakhand Foundation Day: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश