उत्तराखंड: फर्जी अन्तरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 15, 2021 09:22 PM2021-01-15T21:22:59+5:302021-01-15T21:22:59+5:30

Uttarakhand: Five people arrested for running fake international call center | उत्तराखंड: फर्जी अन्तरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड: फर्जी अन्तरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

देहरादून, 15 जनवरी यहां बसंत विहार क्षेत्र से फर्जी अन्तर्राष्ट्रीय कॉल सेन्टर के जरिए विदेशों में रहने वाले लोगों से कथित तौर पर धोखाधडी करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये पांच आरोपियों में दिल्ली के रहने वाले चार लोग भी शामिल है।

पुलिस से यहां शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, इस कॉल सेंटर से विदेशों में रहने वाले खासकर वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों तथा सेवानिवृत्त फौजियों से फर्जी तरीके से उनका सोशल सिक्यूरिटी नंबर हासिल कर उनके फोन नंबरों पर कॉल की जाती थी। इसके बाद, खुद को किसी कानून प्रवर्तन एजेंसी का प्रतिनिधि या पुलिस अधिकारी बताकर अपने बैंक खातों में उन लोगों से रकम जमा करवा ली जाती थी ।

आरोपी उन लोगों को कानूनी कार्रवाई का डर दिखाते थे। कभी—कभी वे बीमा पॉलिसी पर स्कीम और बोनस का लालच देकर भी उन्हें फंसाते थे।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक अकुंश मिश्रा के नेतृत्व वाली संयुक्त टीम ने बसन्त विहार में संचालित हो रहे फर्जी अन्तराष्ट्रीय कॉल सेन्टर पर बृहस्पतिवार देर रात दबिश दी और वहं मौजूद कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की ।

उन्होंने बताया कि आरोपी दिल्ली और नोएडा में रहने वाले साथियों द्वारा प्रदान डेटाबेस के आधार पर वे देहरादून से इस कॉल सेन्टर से अमेरिका में रहने वाले लोगों से बात करते हैं और उन्हें गुमराह कर उनसे धनराशि अपने वरिष्ठ साथियों के खातों में स्थानांतरित करवाते हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी दानिश अली, संदीप गुप्ता, नारायण् अधिकारी और आयुष्मान मल्होत्रा तथा देहरादून के रहने वाले अर्चित विल्फ्रेड के रूप में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: Five people arrested for running fake international call center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे