Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किए 4 वादे, कहा- 4 लाख लोगों को रोजगार..

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2022 05:35 PM2022-02-05T17:35:17+5:302022-02-05T17:41:49+5:30

राहुल गांधी ने कहा, हम 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे। हम 500 रुपये से कम का एलपीजी सिलेंडर देंगे। हम यहां 'न्याय' योजना भी लागू करेंगे, जिसमें 5 लाख परिवारों को साल में 40,000 रुपये दिए जाएंगे।

Uttarakhand Election 2022 Congress leader Rahul Gandhi makes 4 promises to people of Uttarakhand | Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किए 4 वादे, कहा- 4 लाख लोगों को रोजगार..

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किए 4 वादे, कहा- 4 लाख लोगों को रोजगार..

Highlightsराहुल गांधी ने कहा, 4 लाख लोगों को रोजगार देंगेउन्होंने कहा, हम 500 रुपये से कम का एलपीजी सिलेंडर देंगे5 लाख परिवारों को साल में 40,000 रुपये दिए जाएंगे

हरिद्वार: उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को हरिद्वार में उत्तराखंड की जनता से चार वादे किए। कांग्रेस की उत्तराखंडी स्वाभिमान रैली में उन्होंने कहा, हम आपसे 4 वादे कर रहे हैं। हम 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे। हम 500 रुपये से कम का एलपीजी सिलेंडर देंगे। हम यहां 'न्याय' योजना भी लागू करेंगे, जिसमें 5 लाख परिवारों को साल में 40,000 रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, हम आपके दरवाजे पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा, हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में किसानों के लिए ऋण माफी का वादा किया था और हमने वह किया। 

वहीं उधम सिंह नगर के किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने मनमोहन सरकार को गोल्डन पीरियड बताया। उन्होंने कहा, मनमोहन सिहं का समय 'गोल्डन पीरियड' क्यों था। वह गोल्डन पीरियड इसलिए था क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच साझेदारी थी। उस समय सरकार के दरवाज़े आपके लिए खुला करते थे, वह बंद नहीं थे।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, उस समय भारत में प्रधानमंत्री था और आज के भारत में राजा है। प्रधानमंत्री सुनता है, उनके दरवाज़े किसान, मज़दूर, छोटे व्यापारियों के खुले थे। 

अपने संबोधन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं राजा हूं। राजा मज़दूर, किसान से बात नहीं करता। राजा ना सुनेगा ना बात करेगा। राजा सिर्फ़ निर्णय लेगा।

हम आपसे 4 वादे कर रहे हैं। हम 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे। हम 500 रुपये से कम का एलपीजी सिलेंडर देंगे। हम यहां 'न्याय' योजना भी लागू करेंगे, जिसमें 5 लाख परिवारों को साल में 40,000 रुपये दिए जाएंगे: हरिद्वार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Web Title: Uttarakhand Election 2022 Congress leader Rahul Gandhi makes 4 promises to people of Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे