लाइव न्यूज़ :

Covid-19 Pandemic: लॉकडाउन तोड़ने वाले विदेशियों ने 500 बार लिखा 'I am sorry', गंगा घाट की सैर पड़ी भारी

By गुणातीत ओझा | Updated: April 13, 2020 11:52 IST

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जहां पूरा देश में लॉकडाउन के नियम का पालन कर रहा है, वहीं कुछ लोग इसका उल्लंघ करने में लगे हैं। उत्तराखंड के ऋषिकेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दस विदेशियों को पुलिस ने अनोखी सजा दी है। दस विदेशी शनिवार को गंगा किनारे साईं घाट पर लॉकडाउन के बावजूद सैर-सपाटे कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने सबसे कागज पर 500 बार 'आई एम सॉरी' लिखवाया।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तराखंड के ऋषिकेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दस विदेशियों को पुलिस ने अनोखी सजा दी है।विदेशी नागरिक शनिवार को गंगा किनारे साईं घाट पर लॉकडाउन के बावजूद धूप सेंकने में लगे थे, पुलिस ने सबसे कागज पर 500 बार 'आई एम सॉरी' लिखवाया।

ऋषिकेश। कोरोना वायरस के प्रकोप को नजरअंदाज कर लोग बेवजह घरों से बाहर निकलने की लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। इस कड़ी में गांव-देहात के लोगों के साथ-साथ विदेशी पीछे नहीं है। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का ताजा मामला उत्तराखंड में प्रकाश में आया है। लॉकडाउन के दौरान यहां कुछ विदेशी नागरिकों को गंगा घाट पर आराम फरमाते देखा गया। जानकारी मिलते ही उत्तराखंड पुलिस घाट पर पहुंच गई। वहां मौजूद सभी विदेशी नागरिकों पुलिस ने घेर लिया। पुलिस ने सभी विदेशी नागरिकों से कागज पर 500 बार 'आई एम सॉरी' लिखवाया।

हम बात कर रहें हैं उत्तराखंड के ऋषिकेश की। यहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दस विदेशियों को पुलिस ने अनोखी सजा दी है। विदेशी नागरिक शनिवार को गंगा किनारे साईं घाट पर लॉकडाउन के बावजूद धूप सेंकने में लगे थे, पुलिस ने सबसे कागज पर 500 बार 'आई एम सॉरी' लिखवाया। इजरायल, ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको और कुछ यूरोपीय देशों से आए इन विदेशी नागरिकों से पुलिस ने कागज पर 'मैने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझे माफ कर दो' 500 बार लिखवाया।

  बताते चलें कि राज्य में आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लॉकडाउन में ढील दी जा रही है। इस छूट की आड़ में तपोवन क्षेत्र में ठहरे विदेशी सैर सपाटे के लिए नीम बीच स्थित साईंघाट पहुंच गए। स्वच्छंद गंगा स्नान के बाद घाट पर चहलकदमी करने लगे। गश्त पर निकली तपोवन चौकी पुलिस साईं घाट पहुंची तो विदेशियों को देख हैरत में पड़ गई। पुलिस ने विदेशी नागरिकों को लॉकडाउन का हवाला दिया, जिस पर विदेशी नागरिकों ने कहा कि सुबह से दोपहर तक रिलैक्सेशन का पीरियड है। पुलस ने उन लोगों को बताया कि सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को खोलने और लोगों को खरीददारी करने के लिए छह घंटे की छूट दी गई है। इसके बाद पुलिस ने इन विदेशियों को सजा के तौर पर कागज पर पांच सौ बार, 'मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझे माफ कर दो' लिखवाया।

उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की है। हालांकि जिन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है, वहां लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों को आंशिक रूप से खत्म करने का भी सुझाव दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन खत्म करने के संबंध में एक विस्तृत नीतिगत विवरण भी केंद्र को सौंपा है । लॉकडाउन से बाहर निकलने की रावत की योजना में उन जिलों में आवाजाही पर लगी पाबंदियों में आंशिक ढील देने की भी मांग की गयी है, जो कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित नहीं हुए हैं। लॉकडाउन जारी रहने के दौरान आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने और सामाजिम मेलजोल से दूर रहने के नियमों का पालन करने पर भी जोर दिया गया है। संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में सख्त उपायों के भी प्रस्ताव दिए गए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाउत्तराखण्डउत्तराखंड समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतकन्दाड़ और इंद्रोलीः गांव वालों का ये फैसला वाकई कमाल का है...!

क्राइम अलर्टHaldwani Accident: तेज रफ्तार कार और बाइक में टक्कर, हवा में उछली सवारी; CCTV देख दहल जाएगा आपका दिल

भारतUttarakhand Foundation Day: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत