उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दलित वर्ग की रसोइया को ‘हटाने’ के मामले की जांच के आदेश दिये

By भाषा | Updated: December 24, 2021 17:31 IST2021-12-24T17:31:19+5:302021-12-24T17:31:19+5:30

Uttarakhand CM orders probe into 'removal' of a Dalit cook | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दलित वर्ग की रसोइया को ‘हटाने’ के मामले की जांच के आदेश दिये

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दलित वर्ग की रसोइया को ‘हटाने’ के मामले की जांच के आदेश दिये

देहरादून, 24 दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चंपावत जिले के सरकारी स्कूल में दलित वर्ग की एक महिला रसोइया को कथित तौर पर हटाए जाने के मामले की जांच के आदेश दिये। अगड़ी जाति के छात्रों ने महिला द्वारा पकाया गया खाना खाने से इनकार कर दिया था।

धामी ने कुमाऊं के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नीलेश आनंद भरने से सुखीढांग में स्कूल का दौरा कर घटना की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि डीआईजी को घटना के बारे में अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने को भी कहा गया है।

इस महीने की शुरुआत में ‘भोजनमाता’ के रूप में नियुक्ति के एक दिन बाद अगड़ी जाति के छात्रों ने महिला की जाति के कारण उनके द्वारा बनाया गया भोजन ग्रहण करना बंद कर दिया और घर से अपना खाना टिफिन बॉक्स में लाना शुरू कर दिया। छात्रों के अभिभावकों ने भी ‘भोजनमाता’ के रूप में दलित वर्ग की महिला की नियुक्ति पर आपत्ति जताई थी।

अधिकारियों ने पूर्व में कहा कि महिला की नियुक्ति रद्द कर दी गई क्योंकि यह पाया गया कि नियुक्ति में मानदंडों का पालन नहीं किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand CM orders probe into 'removal' of a Dalit cook

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे