कोविड-19 परिस्थितियों पर चर्चा के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक की

By भाषा | Updated: April 24, 2021 23:50 IST2021-04-24T23:50:50+5:302021-04-24T23:50:50+5:30

Uttarakhand Chief Minister holds all-party meeting to discuss Kovid-19 situation | कोविड-19 परिस्थितियों पर चर्चा के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक की

कोविड-19 परिस्थितियों पर चर्चा के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक की

देहरादून, 24 अप्रैल उत्तराखंड में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक मौतों होने और नये मामले सामने आने के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हालात पर चर्चा करने के लिए देहरादून में ऑनलाइन सर्वदलीय बैठक आयोजित की।

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि परिस्थितियों को काबू करने के लिए इन नेताओं द्वारा दिए गए सुझावों को लागू किया जाएगा।

विपक्षी नेताओं ने भी महामारी से निपटने में मुख्यमंत्री को हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया।

रावत ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए वह भविष्य में भी इन नेताओं का सुझाव लेते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और बढ़ते मामलों के चलते विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई है।

उन्होंने कहा कि रायपुर के स्टेडियम में बने कोविड देखभाल केंद्र में 500 अतिरिक्त बिस्तर जोड़े गए हैं और देहरादून के एक अस्पताल में भी 100 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand Chief Minister holds all-party meeting to discuss Kovid-19 situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे