उत्तराखंड के चमोली में तबाही, यूपी में भी अलर्ट, अमित शाह और पीएम मोदी ने हालात का लिया जायजा
By विनीत कुमार | Updated: February 7, 2021 14:12 IST2021-02-07T13:59:44+5:302021-02-07T14:12:50+5:30
उत्तराखंड के चमोली में आई तबाही के बाद हरिद्वार और ऋषिकेष में भी अलर्ट जारी कर दी गई है। लोगों को गंगा नदी के किनारे से हटाया जा रहा है। यूपी में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा है।

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही (फोटो- वीडियो ग्रैब)
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आई बाढ़ के बीच 100 से 150 लोगों के हताहत होने की आशंका है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने ये जानकारी दी है।
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है कि NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गई हैं। अमित शाह ने बताया है कि उनकी उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित आईटीबीपी और एनडीआरएफ के डीजी से बात हुई है।
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यालय की ओर भी ट्वीट कर जानकारी दी गई कि उन्होंने उत्तराखंड में ताजा हालात की जानकारी ली है और घटना पर नजर बनाए हुए हैं। पीएमओ के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'असम में मौजूदगी के बीच पीएम मोदी ने उत्तराखंड के हालात की जानकारी ली है। उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातचीत की है और बचाव कार्य की भी जानकारी मांगी है।'
उत्तर प्रदेश में अलर्ट, सीएम योगी एक्शन में
चमोली की घटना के बाद अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर है। ऐसे में यूपी में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभागों और अफसरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिया है। SDRF को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
100-150 casualties feared in the flash flood in Chamoli district: Uttarakhand Chief Secretary OM Prakash to ANI pic.twitter.com/JoR76lWEAb
— ANI (@ANI) February 7, 2021
गंगा नदी पर बसे जिलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। जल स्तर की निगरानी भी लगातार करने को कहा गया है। निर्देशों के अनुसार आवश्यक हो तो लोगों को बाहर निकालने और सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा।
उत्तराखंड: हरिद्वार और ऋषिकेष में अलर्ट
हालात को देखते हुए कीर्ति नगर, देवप्रयाग, मुनि की रेती इलाकों को अलर्ट पर रहने को कहा गया। इस बीच कई घरों के बहने की भी आशंका है। नदियों के किनारे इलाके खाली कराए जा रहे हैं। साथ ही लोगों से सुरक्षित इलाकों में पहुंचने की अपील की जा रही है।
#WATCH | Water level in Dhauliganga river rises suddenly following avalanche near a power project at Raini village in Tapovan area of Chamoli district. #Uttarakhandpic.twitter.com/syiokujhns
— ANI (@ANI) February 7, 2021
हरिद्वार और ऋषिकेष सहित अन्य मैदानी इलाकों में भी अलर्ट है और लोगों को किनारे से हटाया जा रहा है। तपोवन इलाके में ग्लेशियर के टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को हुआ है। ये पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
उत्तराखंड: हादसे के बीच अच्छी खबर
एक ओर जहां कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के सीएम ने एक राहत भरी सूचना दी है।
उन्होंने अब से थोड़ी देर पहले ट्वीट कर कहा, 'राहत की खबर है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है। नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है। राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।'