लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की चपेट में आई कार, 5 तीर्थयात्रियों की मौत

By अंजली चौहान | Updated: August 12, 2023 10:06 IST

गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग पर भूस्खलन में गुजरात के तीन तीर्थयात्रियों सहित पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जब उनकी कार पत्थरों के ढेर से टकरा गई।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तराखंड में भूस्खलन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौतकेदारनाथ जा रहे थे तीर्थयात्री मौसम विभाग ने राज्य में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में  भूस्खलन होने के कारण बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड के कारण एक कार मलबे की चपेट में आकर दब गई। मलबे में दब जाने से गुजरात के तीन तीर्थयात्रियों सहित कम से कम पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।

गौरतलब है कि गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग पर फाटा के पास तरसाली में भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क का 60 मीटर हिस्सा बह गया। श्रद्धालु एक कार में पवित्र मंदिर केदारनाथ की यात्रा कर रहे थे, तभी फाटा और सोनप्रयाग के बीच पहाड़ से गिर रहे पत्थरों और शिलाओं की चपेट में आ गए।

जानकारी के अनुसार, लैंडस्लाइड के कारण केदारघाटी का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।  जिला और पुलिस प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की है कि जो जहां है फिलहाल वहीं रहे। 

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने बचाव अभियान शुरू किया लेकिन बारिश के कारण काम में बाधा आई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मौसम साफ होने पर कार के क्षतिग्रस्त अवशेषों से पांच शव निकाले गए।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान गुजरात के जिगर आर मोदी, महेश देसाई, पारिक दिव्यांश और हरिद्वार के मिंटू कुमार और मनीष कुमार के रूप में की गई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि शुक्रवार को बचाव अभियान फिर से शुरू होने पर भूस्खलन के मलबे से कार, एक स्विफ्ट डिजायर और शवों के क्षतिग्रस्त अवशेष बाहर निकाले गए।

इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश प्रभावित कोटद्वार क्षेत्र का जमीनी निरीक्षण किया, जहां कुछ दिन पहले भूस्खलन में एक व्यक्ति लापता हो गया था और कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे एक बड़ी आबादी राज्य के बाकी हिस्सों से कट गई थी।

राज्य के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लगातार बारिश के मद्देनजर शुक्रवार को छह जिलों में भारी बारिश के लिए "ऑरेंज" अलर्ट और पहाड़ी राज्य में अगले तीन दिनों के लिए "रेड" अलर्ट जारी किया था।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, इस मानसून के दौरान विभिन्न घटनाओं में अब तक 58 लोग मारे गए हैं और 37 लोग घायल हुए हैं, जबकि 19 अन्य लापता हैं।

टॅग्स :उत्तराखण्डभूस्खलनकेदारनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतचक्रवात दित्वा को लेकर हाई अलर्ट, इन 4 राज्यों में तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा; भयंकर तबाही की संभावना

भारतकन्दाड़ और इंद्रोलीः गांव वालों का ये फैसला वाकई कमाल का है...!

भारतUttarakhand Foundation Day: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत