देहरादून हवाई अड्डे का नामकरण अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर, उत्तराखंड कैबिनेट ने लगाई मुहर

By भाषा | Published: November 25, 2018 12:58 PM2018-11-25T12:58:46+5:302018-11-25T12:58:46+5:30

मंत्रिमंडल ने कुल 27 प्रस्तावों को पारित किया। इसमें राज्य विधानसभा का तीन दिवसीय शीत सत्र चार दिसम्बर से आहूत करने का प्रस्ताव भी शामिल है। 

Uttarakhand Cabinet approves renaming Dehradun Aiport (Jollygrant Airport) after former PM Atal Bihari Vajpayee | देहरादून हवाई अड्डे का नामकरण अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर, उत्तराखंड कैबिनेट ने लगाई मुहर

देहरादून हवाई अड्डे का नामकरण अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर, उत्तराखंड कैबिनेट ने लगाई मुहर

उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को देहरादून हवाई अड्डे का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के फैसले पर मुहर लगाई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम परिवर्तित करके वाजपेयी के नाम पर करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया। 


सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि मंत्रिमंडल ने शिकायतों के निस्तारण और समयबद्ध सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सार्वजनिक सेवाओं हेतु उत्तराखंड राज्य एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को भी अपनी स्वीकृति दे दी। 

मंत्रिमंडल ने कुल 27 प्रस्तावों को पारित किया। इसमें राज्य विधानसभा का तीन दिवसीय शीत सत्र चार दिसम्बर से आहूत करने का प्रस्ताव भी शामिल है। 

Web Title: Uttarakhand Cabinet approves renaming Dehradun Aiport (Jollygrant Airport) after former PM Atal Bihari Vajpayee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे