उत्तराखंड: भाजपा नेता लाखी राम पार्टी से निलंबित

By भाषा | Updated: November 13, 2020 16:01 IST2020-11-13T16:01:44+5:302020-11-13T16:01:44+5:30

Uttarakhand: BJP leader Lakhi Ram suspended from party | उत्तराखंड: भाजपा नेता लाखी राम पार्टी से निलंबित

उत्तराखंड: भाजपा नेता लाखी राम पार्टी से निलंबित

देहरादून, 13 नवंबर उत्तराखंड के पूर्व मंत्री लाखी राम जोशी को कथित रूप से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने पर शुक्रवार को भाजपा से निलंबित कर दिया गया ।

प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने यहां बताया कि जोशी द्वारा लिखे गए एक पत्र के संबंध में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि जोशी को इस संबंध में एक नोटिस देकर सात दिन में उत्तर देने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर न मिलने अथवा उनका जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर उन्हें पार्टी से निकाला भी जा सकता है।

इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि पार्टी में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है और किसी भी कार्यकर्ता को अनुशासनहीनता के मामले में कोई रियायत नहीं दी जा सकती चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो ।

भगत ने कहा कि यदि किसी के मन में कोई बात है तो वह सीधा उनसे कह सकता है और वह उसे उचित स्तर पर ले जाएंगे लेकिन अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जा सकती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: BJP leader Lakhi Ram suspended from party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे