उत्तराखंड : कुलागाड नाले पर वैकल्पिक पुल बना, यातायात शुरू
By भाषा | Updated: July 21, 2021 14:47 IST2021-07-21T14:47:50+5:302021-07-21T14:47:50+5:30

उत्तराखंड : कुलागाड नाले पर वैकल्पिक पुल बना, यातायात शुरू
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड़), 21 जुलाई इस महीने की शुरुआत में भारी बारिश में बह गए कुलागाड नाले पर बने कंक्रीट पुल के विकल्प के तौर पर बेली ब्रिज बनाकर बुधवार को उस पर यातायात शुरू कर दिया गया।
आठ जुलाई को इस पुल के बहने से पिथौरागढ़ जिले की दारमा, व्यास और चौदास घाटियों के करीब 150 गांवों का संपर्क टूट गया था।
सीमा सड़क संगठन की हीरक परियोजना के मुख्य अभियंता एमएनवी प्रसाद ने बताया कि कुलागाड पर वैकल्पिक पुल बनाकर उस पर यातायात शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस 170 फीट लंबे पुल के बनने से इन घाटियों और भारत—चीन सीमा पर स्थित सुरक्षा चौकियों का जिले के विभिन्न हिस्सों से पुन: संपर्क जुड़ गया है।
विषम भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम की चुनौतियों के बीच यह वैकल्पिक पुल केवल पांच दिन में तैयार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।