उत्तराखंडः देहरादून जिले के त्यूणी पुल के पास घर में लगी भीषण आग में 4 बच्चे जिंदा जले; गैस सिलेंडर के फटने से लगी थी आग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2023 07:28 AM2023-04-07T07:28:10+5:302023-04-07T07:42:41+5:30

र्व मुख्यमंत्री हरिश रावत ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- विकासखंड चकराता, जिला देहरादून के त्यूणी में पुल के पास एक घर में भीषण आग लगने से 4 मासूम बच्चों की अकस्मात मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दु:ख हुआ। मैं, उन शोक संतप्त परिजनों तक अपनी संवेदना संप्रेषित करता हूं।

Uttarakhand 4 children burnt alive in a fierce house fire near Tuni bridge in Dehradun district | उत्तराखंडः देहरादून जिले के त्यूणी पुल के पास घर में लगी भीषण आग में 4 बच्चे जिंदा जले; गैस सिलेंडर के फटने से लगी थी आग

तस्वीरः हरिश रावत ट्विटर

Highlightsप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकान में आग संभवत: गैस सिलेंडर के फटने से लगी।इस मकान में दो परिवार रहते हैं और शाम को हुई घटना के समय बालिकाओं की मांए बाहर कपडे़ धोने गयी हुई थीं।

देहरादूनः यहां की चकराता तहसील के त्यूणी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक मकान में भीषण आग लग जाने से उसमें फंसी चार बालिकाओं की झुलसने से मौत हो गई। चकराता की उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया कि करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली गयी, लेकिन भीषण आग में लकड़ी का बना मकान पूरी तरह से जल गया। ये बालिकाएं ढाई से 12 वर्ष के बीच की थीं। 

उपजिलाधिकारी मिश्रा ने बताया कि त्यूणी पुल के पास स्थित इस मकान में दो परिवार रहते हैं और शाम को हुई घटना के समय बालिकाओं की मांए बाहर कपडे़ धोने गयी हुई थीं जबकि मकान में मौजूद एक पुरुष और एक लड़का आग लगने के बाद बाहर निकलने में सफल रहें।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकान में आग संभवत: गैस सिलेंडर के फटने से लगी, लेकिन घटना की सही वजह जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके कहा था-  उन्हें त्यूणी में एक मकान में आग लगने का समाचार मिला है। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- विकासखंड चकराता, जिला देहरादून के त्यूणी में पुल के पास एक घर में भीषण आग लगने से 4 मासूम बच्चों की अकस्मात मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दु:ख हुआ। मैं, उन शोक संतप्त परिजनों तक अपनी संवेदना संप्रेषित करता हूं। भगवान, सभी बच्चों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस महान दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति‌‌, शांति।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Uttarakhand 4 children burnt alive in a fierce house fire near Tuni bridge in Dehradun district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे