उत्तराखंड: सल्ट सीट पर उपचुनाव में अपराह्न 3 बजे तक 37.77 प्रतिशत मतदान
By भाषा | Updated: April 17, 2021 17:04 IST2021-04-17T17:04:13+5:302021-04-17T17:04:13+5:30

उत्तराखंड: सल्ट सीट पर उपचुनाव में अपराह्न 3 बजे तक 37.77 प्रतिशत मतदान
देहरादून, 17 अप्रैल उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा सीट के लिये हो रहे उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक 37.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि 131 मतदान केंद्रों से अपराह्न तीन बजे तक जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक 37.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है और मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले मतदाताओं के तापमान की जांच की जा रही है।
भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन के कारण सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
इस सीट पर भाजपा ने जीना के बड़े भाई महेश को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने गंगा पंचोली को चुनाव मैदान में उतारा है।
सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 95,241 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 48,682 पुरुष और 46,559 महिलाएं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।