उत्तराखंडः ज्वालापुर में बारिश और आंधी के कारण 200 साल पुराना पेड़ गिरा, 2 लोगों की मौत, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2023 08:58 IST2023-05-24T08:44:52+5:302023-05-24T08:58:50+5:30
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि चमगदर टापू के पास पेड़ गिरने से सोनीपत के एक पर्यटक की मौत हो गई।

उत्तराखंडः ज्वालापुर में बारिश और आंधी के कारण 200 साल पुराना पेड़ गिरा, 2 लोगों की मौत, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
देहरादूनः उत्तराखंड के ज्वालापुर क्षेत्र में बारिश और आंधी के कारण 200 साल पुराना एक पेड़ गिर गया और कई लोग उसके नीचे दब गए। चारों लोगों को बचा लिया गया है और सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि चमगदर टापू के पास पेड़ गिरने से सोनीपत के एक पर्यटक की मौत हो गई।
वहीं हरिद्वार के हरमिलाप मिशन सरकारी अस्पताल के डॉ अनस जाहिद ने कहा कि 5 लोगों को यहां लाया गया, जिनमें से एक छोटे बच्चे और एक आदमी की मृत्यु हो गई है। एक मरीज को हमने सीटी स्कैन के लिए AIIMS ऋषिकेश रेफर किया है। बाकी लोगों का इलाज जारी है।
Uttarakhand | Due to rain & storm, a 200-year-old tree fell in the Jwalapur area & many people got buried under it. All four people have been rescued & sent to a govt hospital. A tourist from Sonipat died after a tree fell on him near Chamgadar Tapu: Ajay Singh, SSP Haridwar… pic.twitter.com/nkPbPtOvoF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2023
अजय सिंह ने कहा कि आंधी तूफान के कारण ज्वालापुर के पास एक पुराना पेड़ गिर गया। जिसके नीचे काफी गाड़ियां दब गईं। 3 लोगों को पहले ही निकाल लिया गया था। एक अभिभावक ने बताया कि उनका 5-7 साल का बच्चा नहीं मिल रहा है। 3 घंटे के बाद उस बच्चे को निकाल कर अस्पताल भेजा गया।
Uttarakhand | "5 people were brought here. 2 people have died. One patient has been referred to AIIMS Rishikesh," said Dr Anas Zahid, Harmilap Mission Government Hospital, Haridwar (23.05) pic.twitter.com/7IzZowMzdF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2023
दूसरा हादसा चमगादड़ टापू के पास हुआ है जहां पेड़ गिरने के कारण सोनीपत के एक यात्री की मृत्यु हुई है। श्यामपुर इलाके में भी पेड़ गिरने के कारण हमारे कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।