उत्तर प्रदेश के सुरक्षा और सुशासन मॉडल की दुनिया भर में हो रही सराहना : योगी

By भाषा | Updated: September 19, 2021 20:30 IST2021-09-19T20:30:54+5:302021-09-19T20:30:54+5:30

Uttar Pradesh's model of security and good governance is being appreciated all over the world: Yogi | उत्तर प्रदेश के सुरक्षा और सुशासन मॉडल की दुनिया भर में हो रही सराहना : योगी

उत्तर प्रदेश के सुरक्षा और सुशासन मॉडल की दुनिया भर में हो रही सराहना : योगी

लखनऊ, 19 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को अपनी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की साथ ही दावा किया कि प्रदेश सरकार के सुरक्षा और सुशासन मॉडल को दुनिया भर में सराहा जा रहा है।

रविवार को लोक भवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्‍यमंत्री ने विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सुरक्षा और सुशासन का जो मॉडल दिया है उसे देश और दुनिया देख रही है और कोरोना प्रबंधन के लिए सरकार के प्रयासों को दुनिया भर में सराहा जा रहा है।

योगी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 350 सीटें जीतकर भारी बहुमत से फिर सरकार बनाएगी।

गौरतलब है कि 403 सदस्यों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों को कुल 325 सीटों पर जीत मिली थी और 19 मार्च को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में राज्य में भाजपा की सरकार बनी थी। इन साढ़े चार वर्षों की उपलब्धियों को आंकड़ेवार गिनाते हुए योगी ने विपक्षी दलों पर भी खूब निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा और सुशासन के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से देश और दुनिया की धारणा को बदला है। पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार को लक्ष्य करते हुए उन्होंने कहा कि ''यह वही उत्‍तर प्रदेश है जहां पेशेवर माफिया सत्ता के संरक्षण में अराजकता और भय फैलाते थे। दंगा प्रदेश की प्रवृत्ति बन गई थी और 2012 से 2017 के बीच हर तीसरे दिन औसतन एक बड़ा दंगा होता था लेकिन साढ़े चार वर्षों में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ।''

योगी ने कहा, '' उत्तर प्रदेश ने कारोबार में सुगमता में लंबी छलांग लगाई है और जो उत्तर प्रदेश 2016 में कारोबार में सुगमता में 14वें स्थान पर था वही प्रदेश आज दूसरे स्थान पर है।'' उन्होंने कहा कि 2016 में उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था था लेकिन आज यह देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन गया है।

विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए योगी ने कहा,‘‘ पहले लोग मुख्यमंत्री बनते थे तो अपने स्वयं के आवास और बड़ी-बड़ी हवेली बनाने के लिए इनमें प्रतिस्पर्धा लग जाती थी, लेकिन हम लोगों ने अपने आवास नहीं, गरीबों के लिए 42 लाख आवास बनाए हैं।’’

विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा के 2017 के चुनावी वादे पूरे नहीं करने संबंधी प्रश्न पर योगी ने कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र की सभी घोषणाओं को पूरा कर दिया गया है और अगर विपक्ष के मित्रों को पढ़ने की आदत होती तो अब तक कुछ सीख गए होते।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने से पहले राज्य में भूख से मौतें होती थीं। सरकार बनने के बाद राशन कार्डों का सत्यापन किया गया और यह पाया गया कि लगभग 40 लाख गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं थे और उनके राशन कार्डों पर दूसरे लोग अनाज उठाते थे, इस व्यवस्था को दूर किया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सपा सरकार में अधिकारियों के तबादले और तैनाती को उद्योग का रूप मिल गया था और हर पद बिकता था लेकिन साढ़े चार वर्षों में कोई व्यक्ति तैनाती में लेन देन का आरोप नहीं लगा सकता है।

योगी ने दावा किया कि राज्‍य में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत साढे़ चार लाख नौजवानों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरी दी गई है और योग्‍यता के आधार पर आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक नौजवान को उसका हक दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में ऐसी ईमानदारी का घोर अभाव था।

योगी ने पत्रकार वार्ता में आस्‍था और धार्मिक स्थलों के विकास, राज्‍य में निवेश, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा जैसे बिंदुओं पर आंकड़ों के साथ अपनी उपलब्धियां गिनाई। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में सुरक्षा का बेहतर वातावरण बनने से बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है। पारदर्शी कार्य पद्धति एवं त्‍वरित निर्णय लेने की क्षमता का परिणाम है कि देश- दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं।

योगी ने कहा कि जिस उत्‍तर प्रदेश को देश का विकास अवरुद्ध करने वाला राज्य कहा जाता था वही प्रदेश आज 44 परियोजनाओं में नंबर एक पर चल रहा है।

फसलों की खरीद की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''पिछली सरकारों में आढ़तियों के जरिये उपज खरीदी जाती थी लेकिन हमारी सरकार किसानों से सीधे उनकी उपज खरीद रही है।''

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के उन अग्रणी राज्यों में है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अक्षरश: लागू करने के लिए अपनी योजना तैयार कर ली है।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण समेत आस्था से जुड़े केंद्रों के विकास की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि लोग व पत्रकार मित्र व्‍यंग्‍य करते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे लेकिन पांच अगस्त 2020 को हमने तारीख भी बता दी और प्रधानमंत्री ने निर्माण की शुरुआत कर दी।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डाक्टर दिनेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह तथा मुख्‍य सचिव आरके तिवारी समेत कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों पर बनी विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh's model of security and good governance is being appreciated all over the world: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे