उत्तर प्रदेश : जंगल में महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या, बलात्कार का आरोप

By भाषा | Updated: July 20, 2021 17:28 IST2021-07-20T17:28:08+5:302021-07-20T17:28:08+5:30

Uttar Pradesh: Woman stabbed to death with a sharp weapon in the forest, accused of rape | उत्तर प्रदेश : जंगल में महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या, बलात्कार का आरोप

उत्तर प्रदेश : जंगल में महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या, बलात्कार का आरोप

बांदा (उत्तर प्रदेश), 20 जुलाई बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को बकरी चराने जंगल गयी 50 साल की महिला की धारदार हथियार से वार कर कथित रूप से हत्या कर दी गयी।

महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र निवासी उक्त महिला सोमवार को बकरी चराने जंगल गयी थी। करीब आधी रात उसका खून से लथपथ शव जंगल से बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि शव पर कपड़े नहीं थे, इसी कारण परिजन बलात्कार के बाद उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।

एएसपी ने कहा, "तिंदवारी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को आज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि होने पर संबंधित धाराएं जोड़ी जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Woman stabbed to death with a sharp weapon in the forest, accused of rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे