उत्तर प्रदेश : तहसील परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
By भाषा | Updated: February 17, 2021 18:01 IST2021-02-17T18:01:37+5:302021-02-17T18:01:37+5:30

उत्तर प्रदेश : तहसील परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
कन्नौज (उत्तर प्रदेश), 17 फरवरी कन्नौज जिले के तिर्वा में तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि निर्मला देवी नामक महिला ने तिर्वा में तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। मामूली रूप से झुलसी महिला को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
वर्मा ने बताया कि निर्मला देवी का पति अजीत उर्फ टिंकू छिबरामऊ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके विरुद्ध छिबरामऊ थाने में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर अधिनियम आदि के तहत कुल 12 अभियोग पंजीकृत हैं। अजीत वर्तमान में जमानत पर है और उसके दिल्ली में रहकर निजी फर्म में नौकरी करने की बात बतायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि निर्मला देवी कथित तौर पर आरोप लगा रही है कि पति पर दर्ज अपराधों के कारण स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।
वर्मा ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही से बचने के लिये दबाव बनाने के लिये निर्मला देवी ने यह कृत्य किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।