उत्तर प्रदेश : पुलिस मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 27, 2021 01:10 IST2021-07-27T01:10:52+5:302021-07-27T01:10:52+5:30

उत्तर प्रदेश : पुलिस मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार
मथुरा (उप्र), 26 जुलाई मथुरा में पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आरोपी अपराध के 16 मामलों में वांछित था। उसकी पहचान 43 वर्षीय महाबीर के रूप में हुई है और जो मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी एक अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि कुछ देर चली मुठभेड़ में वह गोली लगने से घायल हो गया। घटना में उसके साथी मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 5,000 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने 26 जून को मंदिर जा रही एक महिला से सोने की चेन लूटने की बात कबूल की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।