उत्तरप्रदेश : जाली भारतीय मुद्रा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 2, 2020 09:22 PM2020-11-02T21:22:16+5:302020-11-02T21:22:16+5:30

Uttar Pradesh: Two smugglers arrested with fake Indian currency | उत्तरप्रदेश : जाली भारतीय मुद्रा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश : जाली भारतीय मुद्रा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ, दो नवम्बर उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा लाकर कर उसे उत्तर प्रदेश तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खपाने के आरोपी दो तस्करों को आगरा से गिरफ्तार किया है।

एटीएस की तरफ से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक दस्ते को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के मालदा से भारी मात्रा में जाली भारतीय मु्द्रा की तस्करी की जा रही है। मामले की पड़ताल में बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा लाकर उसे उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खपाने वाला एक गिरोह प्रकाश में आया।

बयान के अनुसार एटीएस ने एक बेहद महत्वपूर्ण ऑपरेशन में इस गिरोह के दो सदस्यों तहसीन खान और मोहम्मद वसीम को रविवार को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। उनके

पास से पांच लाख 97 हजार रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई।

इस मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बयान के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पश्चिम बंगाल के मालदा से जाली मुद्रा लेकर आ रहे थे। मालदा में यह जाली मुद्रा बांग्लादेश से आती है।

गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करके उन्हें हिरासत में लिया जाएगा ताकि जाली मुद्रा की तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

Web Title: Uttar Pradesh: Two smugglers arrested with fake Indian currency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे