उत्तर प्रदेश : बालक की हत्या के आरोप में दो किशोर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 31, 2021 20:32 IST2021-07-31T20:32:04+5:302021-07-31T20:32:04+5:30

उत्तर प्रदेश : बालक की हत्या के आरोप में दो किशोर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 31 जुलाई शामली जिले में पारिवारिक कलह को लेकर सौतेले भाई की कथित रूप से हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें तीन जुलाई को आदर्श मंडी से 10 साल के बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी।
पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बच्चे की हत्या उसके सौतेले भाई ने की है।
मिश्रा ने बताया कि सौतेला भाई अपने दोस्त के साथ मिलकर बच्चे को कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने बाइक से ले गया। दोनों ने बच्चे के पेय में नशा मिलाया, जिसे पीकर वह बेहोश हो गया। बाद में उन्होंने लड़के का गला घोंट दिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे के कपड़े उतारे और उसके शव को नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग आरोपियों (14 साल उम्र) ने बच्चे की हत्या करना स्वीकार किया है।
उन्होंने बताया कि सौतेला भाई अपने पिता की चौथी शादी से नाखुश था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।