उत्तर प्रदेश : कार के पेड़ से टकराने से तीन लोगों कि मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: December 9, 2021 12:41 IST2021-12-09T12:41:54+5:302021-12-09T12:41:54+5:30

Uttar Pradesh: Three killed, two injured when car collides with tree | उत्तर प्रदेश : कार के पेड़ से टकराने से तीन लोगों कि मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश : कार के पेड़ से टकराने से तीन लोगों कि मौत, दो घायल

प्रतापगढ़ (उप्र), नौ दिसंबर जिले के थाना कोहडौर क्षेत्र के लाखींपुर गांव के निकट एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण एक बालिका सहित तीन लोगों कि मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नगर अभय पाण्डेय ने बताया कि ये लोग जिला बस्ती से कार से प्रयागराज तिलक चढ़ाने गए थे, जहां से वापसी में अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग पर थाना कोहड़ौर क्षेत्र के लाखीपुर गांव के निकट बुधवार की रात कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर एक दुकान में घुस गयी।

इस दुर्घटना में हरीशंकर सिंह (60), आरती सिंह (14), सुशील सिंह (24), सुरेन्द्र (54) व देवीकरन (40) सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। चिकित्सकों ने हरीशंकर, आरती और सुशील को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसआरएन अस्पताल, प्रयागराज भेज दिया गया है।

पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Three killed, two injured when car collides with tree

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे