उत्तर प्रदेश: स्कूल की दीवार गिरी, मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर

By भाषा | Updated: December 17, 2018 14:11 IST2018-12-17T13:11:43+5:302018-12-17T14:11:00+5:30

घटना की सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह भी पहुंचे। उन्होंने घायल व मृतक के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Uttar Pradesh: School wall collapses, pressing into it, four children seriously injured | उत्तर प्रदेश: स्कूल की दीवार गिरी, मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर

representational image

शहर के सलारपुर कालोनी स्थित खजान मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छत और दीवार सोमवार की सुबह भरभरा कर गिरने से उसके मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनके अनुसार यह स्कूल मान्यता प्राप्त नहीं है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में के एम पब्लिक स्कूल है। इस स्कूल के पास देशराज नामक व्यक्ति का एक खाली प्लाट है। इसमें सोमवार सुबह निर्माण कार्य चल रहा था। जिसकी वजह से जेसीबी खुदाई कर रही थी।

उन्होंने बताया की खुदाई की वजह से स्कूल की दीवार नीचे को धंस गई और स्कूल की छत व दीवार भरभरा कर गिर गई। इस घटना में स्कूल में पढ़ रहे छात्र विवेक (10), भूपेंद्र (10), आकाश (8), नैतिक (8) और रेशू (7) दब गए।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। उन्होंने बताया कि बच्चों को मलबे से निकाल कर उन्हें नोएडा के यथार्थवाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान डॉक्टरों ने भूपेंद्र और विवेक को मृत घोषित कर दिया। तीन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।

पाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रबंधन व पड़ोस के भूखंड में निर्माण कार्य करा रहे देशराज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह भी पहुंचे। उन्होंने घायल व मृतक के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच एसडीएम दादरी अंजनी कुमार सिंह को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
 

Web Title: Uttar Pradesh: School wall collapses, pressing into it, four children seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे