लाइव न्यूज़ :

यूपी से 11 राज्य सभा सीटों पर चुनाव के लिए फिर सपा और भाजपा होंगे आमने-सामने, जानें क्यों दिलचस्प होने वाला है ये मुकाबला

By विनीत कुमार | Updated: March 21, 2022 14:46 IST

राज्य सभा चुनाव के लिए यूपी में एक बार फिर भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इससे पहले विधान परिषद चुनाव में भी मुकाबला कड़ा रहेगा।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी से राज्य सभा की 11 सीटें खाली होने वाली हैं, जिसके लिए चुनाव होना है। भाजपा और सपा के बीच कम से कम एक सदस्य के लिए मुकाबला कड़ा रहने की संभावना है।एनडीए आसानी से कम से कम 7 सदस्यों को राज्य सभा भेज सकती है, सपा तीन सदस्यों को भेज सकेगी राज्य सभा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाल के विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्य सभा की 11 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच देखे जाने की संभावना है। यूपी के ये 11 राज्य सभा सीट जुलाई में खाली हो रहे हैं। इसमें मौजूदा परिस्थिति की बात करें तो पांच भाजपा, तीन सपा, दो बसपा और एक कांग्रेस से सांसद हैं।

यूपी के 11 राज्य सभा सीटों का चुनाव, जानिए समीकरण

यूपी विधानसभा में 403 सीटें हैं। ऐसे में हर राज्य सभा उम्मीदवार को कम से कम 37 वोटों की जरूरत होगी। हाल के चुनाव के बाद भाजपा और सहयोगी पार्टियों के कुल 273 विधायक हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए आसानी से कम से कम 7 सदस्यों को राज्य सभा भेज सकती है।

वहीं सपा और सहयोगी पार्टियों के अभी विधानसभा में 125 विधायक हैं। ऐसे में तीन सदस्य इस धड़े के भी राज्य सभा आसानी से भेजे जा सकते हैं। ऐसे में जाहिर है कि एक सीट के लिए दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों पार्टियों भाजपा और सपा को अपने एक और सदस्य को राज्य सभा भेजने के लिए अन्य पार्टियों से सहयोग लेना होगा।

इन अन्य पार्टियों में राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, कांग्रेस और बसपा शामिल हैं। बसपा का विधानसभा में एक विधायक है। वहीं, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने दो-दो सीटों पर कब्जा जमाया था।

यूपी से राज्य सभा में भाजपा के सबसे अधिक सांसद

यूपी की ओर से राज्य सभा में 31 सांसद भेजे जाते हैं। मौजूदा स्थिति में यूपी से राज्य सभा में 22 सांसद भाजपा से हैं। इसके अलावा पांच सपा से और तीन बसपा से हैं। एक सांसद कांग्रेस से हैं।

इस साल भाजपा के पांच रिटायर हो रहे राज्य सभा सांसदों में पार्टी के एकमात्र मुस्लिम सांसद जफर इस्लाम भी शामिल हैं। इसके अलावा शिव प्रताप शुक्ला, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर और जय प्रकाश निषाद भी राज्य सभा से रिटायर हो रहे हैं।

सपा में अपना कार्यकाल पूरा करने वालों में यूपी विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुखराम सिंह यादव शामिल हैं, जिनके बेटे मोहित हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। इसी तरह पूर्व लोकसभा सांसद और यूपी में कैबिनेट मंत्री रहे रेवती रमन सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अपना कार्यकाल पूरा करने वाले तीसरे सपा सांसद फतेहपुर के पूर्व लोकसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद हैं।

राज्य सभा चुनाव: कौन किसके पाले में जाएगा

माना जा रहा है कि राज्य सभा चुनाव के लिए भाजपा राजा भैया की पार्टी से समर्थन की मांग कर सकती है। वहीं सपा के कांग्रेस पर भरोसा करने की उम्मीद है। बसपा की स्थिति क्या होगी, ये देखने वाला बात होगी।

बहरहाल, 4 जुलाई को कपिल सिब्बल के रिटायर होने के साथ ही कांग्रेस का उत्तर प्रदेश से राज्य सभा में कोई सांसद नहीं बचेगा। सिब्बल 5 जुलाई, 2016 को यूपी से राज्यसभा के लिए चुने गए थे जब कांग्रेस के विधानसभा में 29 विधायक थे। इस बार दो विधायकों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा करने की स्थिति में नहीं है। यूपी से पहले सिब्बल ने 1998 में बिहार से राज्यसभा में जगह बनाई थी। बाद में वे दिल्ली की चांदनी चौक सीट से जीतकर 2004 और 2009 में लोकसभा पहुंचे थे।

इसी तरह बसपा के दो वरिष्ठ नेता - सतीश चंद्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ भी उसी दिन राज्य सभा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में इस पार्टी का भी केवल एक प्रतिनिधित्व (रामजी गौतम) राज्य सभा में रह जाएगा।

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारराज्य सभाभारतीय जनता पार्टीसमाजवादी पार्टीकांग्रेसबहुजन समाज पार्टी (बसपा)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत