कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, सरकार की नाक के नीचे युवा ठगा जा रहा है, लेकिन यूपी सरकार कमीशनखोर का हित देखने में मस्त है
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 31, 2019 18:34 IST2019-05-31T18:34:43+5:302019-05-31T18:34:43+5:30
उन्होंने एक ट्वीट करके यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़े खबरें शेयर की हैं और यूपी सरकार पर आरोप लगाए हैं।

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद प्रियंका गांधी एक बार फिर एक्शन में दिखाई दी हैं।
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद प्रियंका गांधी एक बार फिर एक्शन में दिखाई दी हैं। उन्होंने एक ट्वीट करके यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़े खबरें शेयर की हैं और यूपी सरकार पर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि आज यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों ने प्रदर्शन किया, जिनको पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ दिया। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर भी चलाए जिसके कारण कुछ छात्रों को चोट भी आई है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया
UPPSC के पेपर छापने का ठेका एक defaulter को दिया गया। आयोग के कुछ अधिकारियों ने defaulter के साथ साँठ-गाँठ करके पूरी परीक्षा को कमीशन-घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया।
सरकार की नाक के नीचे युवा ठगा जा रहा है, लेकिन UP सरकार defaulters और कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है।
UPPSC के पेपर छापने का ठेका एक defaulter को दिया गया। आयोग के कुछ अधिकारियों ने defaulter के साथ साँठ-गाँठ करके पूरी परीक्षा को कमीशन-घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 31, 2019
सरकार की नाक के नीचे युवा ठगा जा रहा है, लेकिन UP सरकार defaulters और कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है। pic.twitter.com/qKpTGzEJY6
पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठियां चलाई जिससे भगदड़ मच गई और कुछ छात्र गिर कर घायल भी हो गए। बवाल के बाद दुकानें बंद हो गई हैं और इलाका खाली हो गया है। ये छात्र पोस्टर बैनल लेकर आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर ये छात्र आक्रोशित थे। प्रदर्शनकारी छात्र परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार के कार्यकाल में हुई भर्तियों को रद्द करने की मांग कर रहे थे।