उत्तर प्रदेश: कश्यप के कोविड से निधन पर प्रधानमंत्री, राज्य मंत्रिमंडल ने शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: May 19, 2021 11:10 IST2021-05-19T11:10:27+5:302021-05-19T11:10:27+5:30

Uttar Pradesh: Prime Minister, State Cabinet mourns Kashyap's death from Kovid | उत्तर प्रदेश: कश्यप के कोविड से निधन पर प्रधानमंत्री, राज्य मंत्रिमंडल ने शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश: कश्यप के कोविड से निधन पर प्रधानमंत्री, राज्य मंत्रिमंडल ने शोक व्यक्त किया

लखनऊ, 19 मई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई आकस्मिक बैठक में सरकार के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री विजय कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कश्यप के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ''भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वह जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति''।

एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में मुजफ्फरनगर के चरथावल से विधायक और सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री कश्यप के निधन पर मंत्रिपरिषद ने दुख व्यक्त किया है ।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विजय कश्यप (56) को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गुरूग्राम के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 18 मई को उनका निधन हो गया।

कश्यप उत्तर प्रदेश सरकार के तीसरे मंत्री है जिनका कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हुआ है। इससे पहले पिछले साल कमला रानी वरूण और चेतन चौहान का कोविड के कारण निधन हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Prime Minister, State Cabinet mourns Kashyap's death from Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे