उत्तर प्रदेश: वेबसाइट हैक कर लाखों का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 4, 2018 19:22 IST2018-08-04T19:22:22+5:302018-08-04T19:22:22+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राज्य सड़क परिवहन निगम की वेबसाइट हैक करके भुगतान किये बगैर ई-टिकट बनाकर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

Uttar Pradesh Police Special Task Force State Road Transport Corporation website hack Thug gang arrested | उत्तर प्रदेश: वेबसाइट हैक कर लाखों का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: वेबसाइट हैक कर लाखों का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

लखनऊ, 4 अगस्त।उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राज्य सड़क परिवहन निगम की वेबसाइट हैक करके भुगतान किये बगैर ई-टिकट बनाकर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के सूत्रों ने आज यहां बताया कि बल ने कानपुर निवासी अमित कुमार और मुदित शर्मा तथा दो नाबालिग लड़कों को कल लखनऊ के वजीरगंज इलाके में गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों पर परिवहन विभाग की वेबसाइट को हैक कर बिना भुगतान किये ई-टिकट बनाकर विभाग को लाखों रूपये की क्षति पहुँचाने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि परिवहन निगम प्रशासन ने एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश से विभाग की वेबसाइट से बुक कराये गये टिकटों के एवज में अपेक्षित धनराशि नहीं मिलने की शिकायत की थी।

मामले की जांच में पता लगा कि इस हरकत में शामिल गिरोह के सदस्यों ने व्हाट्सऐप और फेसबुक के जरिये हजारों लोगों से सम्पर्क बनाया है। एसटीएफ ने गहन पड़ताल के बाद गिरोह के सरगना अमित कुमार भारती को चिन्हित किया।

भारती और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों से गहन पूछताछ की गयी। शक यकीन में बदलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि वे एक सिक्योरिटी टेस्टिंग साफ्टवेयर की मदद से परिवहन निगम के आनलाइन भुगतान प्रणाली की कमियों का फायदा उठाते हुए ई-टिकट बनाते थे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान वे निगम के भुगतान पुष्टि डेटा से छेड़छाड़ करते थे, जिससे निगम की वेबसाइट पर भुगतान सफलतापूर्वक सम्पन्न होने का संदेश तो आता था लेकिन निगम को धन नहीं मिल पाता था। गिरोह के सदस्य व्हाट्सऐप और फेसबुक पर बने ग्रुप्स की मदद से उन ई-टिकटों को सस्ते दामों का लालच देकर बेच देते थे।

पूछताछ से यह भी पता चला कि इस तरह हैकिंग के माध्यम से बिना पैसे दिये टिकट बुक कराने वाले लोग कई प्रान्तों की राजधानियों में सक्रिय हैं। बहरहाल, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Web Title: Uttar Pradesh Police Special Task Force State Road Transport Corporation website hack Thug gang arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे