उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘मिर्जापुर’ के निर्माताओं के खिलाफ मामले की जांच शुरू की

By भाषा | Updated: January 22, 2021 19:47 IST2021-01-22T19:47:57+5:302021-01-22T19:47:57+5:30

Uttar Pradesh Police begins investigation into the case against the makers of 'Mirzapur' | उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘मिर्जापुर’ के निर्माताओं के खिलाफ मामले की जांच शुरू की

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘मिर्जापुर’ के निर्माताओं के खिलाफ मामले की जांच शुरू की

मुंबई, 22 जनवरी उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम ने वेब श्रृंखला ‘‘मिर्जापुर’’ के निर्माताओं के खिलाफ एक मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मिर्जापुर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम दो दिन पहले यहां आई थी जो मुंबई के अपने समकक्षों की मदद से जांच कर रही है।

टीम मिर्जापुर के कोतवाली देहात पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर जांच कर रही है जिसमें श्रृंखला के निर्माताओं पर ‘‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और शांति भंग करने के लिए उकसाने’’ के आरोप लगाये गये है।

वेब श्रृंखला के कार्यकारी निर्माता, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, भौमिक गोंडालिया, और अमेजन प्राइम वीडियो मंच को प्राथमिकी में नामित किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मिर्जापुर पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को मुंबई डीसीपी (डिटेक्शन-आई) से नियमानुसार अनुमति लेने के बाद यहां जांच शुरू कर दी है।

मुंबई पुलिस ने जांच को लेकर दो पुलिस बलों के बीच तकरार के बारे में अटकलों को खारिज किया।

सोशल मीडिया पर इस तरह के कुछ संदेश चल रहे है लेकिन मुंबई पुलिस ने दावा किया कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है।

मिर्जापुर रेंज के आईजी पीयूष कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 17 जनवरी को दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वेब श्रृंखला में मिर्जापुर की छवि को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है जो कि एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थान है और मिर्जापुर का अपराध से कोई लेना-देना नहीं है जैसा कि इसमें दिखाया गया है।

उच्चतम न्यायालय ने केंद्र, अमेजन प्राइम वीडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड से बृहस्पतिवार को उस याचिका पर जवाब देने को कहा था जिसमें आरोप लगाया गया है कि वेब श्रृंखला ‘मिर्जापुर’ में इस शहर को ‘गुंडों का शहर’ दिखाकर इसकी ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक छवि को पूरी तरह बिगाड़ दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh Police begins investigation into the case against the makers of 'Mirzapur'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे