उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में 73.5 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Updated: April 28, 2021 01:50 IST2021-04-28T01:50:19+5:302021-04-28T01:50:19+5:30

Uttar Pradesh Panchayat Election: 73.5 percent voting in third phase | उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में 73.5 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में 73.5 प्रतिशत मतदान

लखनऊ, 26 अप्रैल उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को करीब 73.5 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चला।

राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 20 जिलों में 2.72 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 73,663 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम सभा सदस्य के पदों की 2.14 लाख सीटें हैं।

आयोग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 73.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 746 सीटों पर 10,416 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,530 सीटों पर 88584 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,379 सीटों पर 1,16,162 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड की 1,80,473 सीटों पर 57,649 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh Panchayat Election: 73.5 percent voting in third phase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे