नोएडा में कोविड के मामले कम, 40 नए केस, 101 मरीजों ने कोरोना वायरस को दी मात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2021 15:47 IST2021-06-05T15:45:15+5:302021-06-05T15:47:03+5:30

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में 62,644 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए। उन्होंने बताया कि इस संक्रमण की वजह से आज दो लोगों की मौत हुई है।

uttar pradesh noida covid cases less 40 new cases 101 patients beat corona virus | नोएडा में कोविड के मामले कम, 40 नए केस, 101 मरीजों ने कोरोना वायरस को दी मात

जनपद में 61,576 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Highlightsवायरस की वजह से अब तक 457 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।आज 101 मरीजों ने कोरोनावायरस को मात दिया।विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है।

नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोरोनावायरस के 40 नये मामले सामने आये हैं जबकि दो मरीजों की जान चली गयी।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 40 नये मरीज सामने आये जिसके साथ ही अब तक जिले में 62,644 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए। उन्होंने बताया कि इस संक्रमण की वजह से आज दो लोगों की मौत हुई है।

जनपद में इस वायरस की वजह से अब तक 457 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज 101 मरीजों ने कोरोनावायरस को मात दिया। जनपद में 61,576 मरीज ठीक हो चुके हैं। दोहरे ने बताया कि यहां विभिन्न अस्पतालों एवं घरों में पृथक वास में 611 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है।

उप्र के दो और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को बरेली और बुलंदशहर जिलों में सोमवार सात जून से कोरोना कर्फ्यू से ढील दिये जाने की घोषणा की। इन दो जिलों में कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर बाकी इलाकों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकान और बाजार खोलने की अनुमति सप्ताह में पांच दिन रहेगी जबकि शनिवार व रविवार को पूरे दिन ये बंद रहेंगे।

राज्य में ऐसे जिलों की संख्या अब 67 हो गयी हैं जहां 600 से कम रोगी हैं इस लिये इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू से ढील दी गयी हैं । शनिवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगा लेकिन शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

बयान के मुताबिक प्रदेश के 67 जिलों में संक्रमण के मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है। इससे पहले राज्य सरकार ने 75 जिलों में से 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी थी । बयान के मुताबिक कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 10 लाख 32 हजार 967 जांच की गईं। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1,092 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 4,346 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

Web Title: uttar pradesh noida covid cases less 40 new cases 101 patients beat corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे