राम नाम पर वोट सीता को नजरअंदाज; बीजेपी पर बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा का तंज, बोले: सपा-भाजपा में अंतर नहीँ

By आजाद खान | Updated: December 27, 2021 16:28 IST2021-12-27T16:25:32+5:302021-12-27T16:28:39+5:30

बसपा नेता ने बीजेपी और सपा पर हमला बोलते हुए कहा, “जिस दिन से उनकी सरकार बनी, गुंडागर्दी, माफिया, आतंक, डकैती, फिरौती, बलात्कार, दंगे, सब कुछ यूपी में शुरू हो गया।”

uttar pradesh news bsp leader satish chandra mishra says bjp only use lord ram name for vote bank and ignore sita in ayodha attack sp also | राम नाम पर वोट सीता को नजरअंदाज; बीजेपी पर बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा का तंज, बोले: सपा-भाजपा में अंतर नहीँ

राम नाम पर वोट सीता को नजरअंदाज; बीजेपी पर बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा का तंज, बोले: सपा-भाजपा में अंतर नहीँ

Highlightsबसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी और सपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया है।उन्होंने बीजेपी पर सीता को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।उत्तर प्रदेश में दंगे होने के लिए बीजेपी और सपा को जिम्मेदार ठहराया है।

भारत: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए केवल भगवान राम के नाम को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे केवल भगवान राम का नाम लेकर अपनी राजनीति करते हैं। सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और उसके बड़े नेताओं ने भगवान राम को तो याद करते हैं लेकिन वे सीता को भुल जाते हैं। उन्होंने यह बयान तब दिया जब वे अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में एक रैली को संबोधित करने आए थे। बसपा के नेता बीजेपी के साथ सपा पर भी वार किया और कहा कि दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। 

राम के साथ सीता को भूल जाने का लगाया आरोप

सतीश चंद्र मिश्रा ने इस रैली के दौरान वहां आए जनता को संबोधिन किया और कहा, “भाजपा नेता राम के नाम पर वोट मांगते हैं लेकिन सीता को भूल जाते हैं। धर्म को मानने वाले सभी जानते हैं कि सीता के बिना भगवान राम पूर्ण नहीं हैं। इसी तरह राधा के बिना कृष्ण नहीं हैं और पार्वती के बिना शिव नहीं हैं।“ नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से ये सीता को नजरअंदाज करते हैं, इससे इनकी महिलाओं के प्रति क्या सोच है इस बात का पता चलता है। 

बीजेपी और सपा को बताया सिक्के के दो पहलू

मिल्कीपुर के रैली में सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी और सपा को एक सिक्के के दो पहलू बताया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में दंगे होने की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी और भाजपा पर ठहराई और कहा,
“जिस दिन से उनकी सरकार बनी, गुंडागर्दी, माफिया, आतंक, डकैती, फिरौती, बलात्कार, दंगे, सब कुछ यूपी में शुरू हो गया।” इस बीच नेता ने अपनी पार्टी के अयोध्या में सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करने की बात भी कही है। 

Web Title: uttar pradesh news bsp leader satish chandra mishra says bjp only use lord ram name for vote bank and ignore sita in ayodha attack sp also

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे