धर्म परिवर्तन करा विवाहिता से शादी करने का मामला आया सामने, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 25, 2021 10:24 IST2021-06-25T10:24:11+5:302021-06-25T10:24:11+5:30

उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में धर्म परिवर्तन का नया मामला सामने आया है . जहां युवतियों से शादी कर उन्हें बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया । फिलहाल पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है ।

uttar pradesh muzaffarnagar conversion and marriage of hindu girls case | धर्म परिवर्तन करा विवाहिता से शादी करने का मामला आया सामने, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsधर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने दो युवतियों से की पूछताछखतौली थाना क्षेत्र के दो मुस्लिम युवकों की तलाश कर रही है पुलिस प्रेम प्रसंग के बाद युवती अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने लगी थी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन कराकर युवतियों से शादी  करने का मामला सामने आया है । हमीर पुलिस ने मामले में खतौली जाकर युवतियों से पूछताछ की और इस दौरान यह बात सामने आई कि प्रेमी से धर्म परिवर्तन कर शादी करने के बाद उसे 4 साल का बेटा भी है । फिलहाल दोनों युवक फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है । 

दरअसल बुधवार को कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग मोहल्लों में छापेमारी कर हिंदू समुदाय की दो युवतियों को बरामद किया था, जिन्हें पुलिस अपने साथ कोतवाली ले आई थी । युवतियों का धर्म परिवर्तन समुदाय के दोनों युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे । खतौली पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद होने की जानकारी  दे दी थी, जिसके बाद गुरुवार को राठ थाने पुलिस ने खतौली थाना पहुंचकर दोनों युवतियों से पूछताछ के बाद हमीरपुर ले गई । 

पति का घर छोड़ प्रेमी के साथ रहती थी युवती

 मामले में इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी नई आबादी का रहने वाला रहमान पठान हमीरपुर में कपड़ा बेचता था और राठ थाना क्षेत्र में एक धर्मशाला में ठहरा था । यहां रहने वाली युवती से प्रेम हो गया । इसके बाद युवती के परिजनों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने जी के शादी थाना क्षेत्र के ही युवक से करा दी । बाद में युवती अपने पति को छोड़कर रहमान पठान के साथ खतौली में रहने लगी थी । 

प्रेम प्रसंग मामले में कई बार जेल जा चुका है वसीम खान

वहीं एक अन्य मामले में आरोपित वसीम खान के परिजन ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वसीम से पूरा परिवार परेशान है । साल 2014 में उसने युवती को इसी तरह फंसा कर विवाह किया, जिसमें वह जेल भी गया था ।

 वही दो हिंदू समाज की युवतियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रकरण में हिंदू संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों ने के द्वारा कोतवाली का घेराव कर शहर के  काजी को गिरफ्तार करने की मांग की है । ऐसा नहीं करने पर उन्होंने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
 

Web Title: uttar pradesh muzaffarnagar conversion and marriage of hindu girls case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे